होम /न्यूज /राष्ट्र /#MeToo: महिला आयोग ने शिकायत के लिए बनाई अलग ईमेल आईडी

#MeToo: महिला आयोग ने शिकायत के लिए बनाई अलग ईमेल आईडी

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

कार्यस्थल पर यौनशोषण से पीड़ित महिलाएं ncw.metoo@gmail.comपर शिकायत कर सकती हैं.

    देश में ‘मी टू’ अभियान शुरू होने के बाद कार्यस्थलों पर यौन शोषण की शिकायतों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन मामलों की शिकायत करने के लिए एक अलग ईमेल आईडी बनाई है.

    आयोग ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह के मामलों की शिकायतों में तेजी आई है, इसको देखते हुए अलग ईमल आईडी बनाई गई.

    कार्यस्थल पर यौनशोषण से पीड़ित महिलाएं अब ncw.metoo@gmail.comपर शिकायत कर सकती हैं.

    हाल ही में ‘मी टू’ अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कई महिलाओं ने अपने साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं को साझा किया. इसी अभियान के तहत कई फिल्मी हस्तियों और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के खिलाफ भी आरोप लगे. अकबर ने बुधवार को विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

    ये भी पढ़ें:  #MeToo अगर अमेरिका से 'इंडिया' पहुंचा है तो 'भारत' के गांवों में भी पहुंचेगा!

    Tags: Me Too, MJ Akbar, NCW, Sexual Abuse, Sexual violence

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें