कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई के सामने पेश होना होगा, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के इस आदेश को प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी वैचारिक जीत बताया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'यह वैचारिक जीत है. न्यायपालिका पर हमारा पूरा विश्वास है. इससे अधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. हर राज्य में एक चुनी हुई सरकार है, राज्यों और केंद्र की अपनी अलग-अलग सीमाएं हैं. यदि केंद्र की मशीनरी स्टेट की मशीनरी को गिरफ्तार करने आए तो हम रोकेंगे नहीं लेकिन यह एक संवैधानिक अवरोध था.'
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वो सीबीआई अफसरों के खिलाफ नहीं हैं, अगर वो खुद का दुरुपयोग नहीं होने देंगे तो हम उनका सम्मान करेंगे. हम सीबीआई के अफसरों को रसगुल्ला और मिठाई भी खिलाएंगे. ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह जांच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसी जगह पर मिलना चाहते हैं जो दोनों के लिए मुफीद हो. अगर आपको कोई सफाई चाहिए तो आप आकर पूछ सकते हैं, हम इस पर चर्चा कर सकते हैं.'
आपको बता दें रविवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के 5 अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. मंगलवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस गोगोई ने आदेश दिया कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा और उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. सीबीआई राजीव कुमार से शिलॉन्ग में पूछताछ करेगी.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI, Kolkata, Mamata banerjee, Supreme Court, TMC, Trending news
FIRST PUBLISHED : February 05, 2019, 12:05 IST