उत्तराखंड में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आने के कारण केदारनाथ मंदिर के आसपास जमा हुए 10 फुट ऊंचे मलबे की सफाई की दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के समीप मलबा साफ करने में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। रेड्डी ने मलबा हटाने के काम में रुकावट पैदा कर रही विपरीत मौसम जैसी चुनौतियों का जिक्र किया।
रेड्डी ने कहा कि पहले यह तय हुआ था कि मलबा साफ करने के लिए हेलीकॉप्टर से जेसीबी मशीनें ले जाई जाएंगी। लेकिन खराब मौसम के कारण हम मशीनें वहां नहीं ले जा पा रहे हैं। उचित प्रकार की मशीनों के बगैर मलबा साफ करना दुष्कर है। उत्तराखंड में 14 जून से तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ आई और भूस्खलन हुए जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों लोग अभी तक लापता हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2013, 15:13 IST