छपरा में मिड डे मौत के बाद स्कूलों में खाना पहुंचाने वाली संस्था शक्ति फाउंडेशन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। शक्ति फाउंडेशन ने कहा है कि वो अब खाना नहीं पहुंचाएंगे यानी आज पटना के 200 स्कूलों में बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिलेगा। दूसरी तरफ कल स्कूलों में 75 फीसदी बच्चों ने मिड डे मिल खाने से इनकार कर दिया था। छपरा में मिड डे मिल खाने से हुई मौत के मामले में जांच करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव मसरत स्कूल पहुंच चुके हैं।
मसरत स्कूल मामले में जांच के लिए रंजित कुमार- केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव, एम. छपरा अभिजित सिन्हा और SP सुजीत कुमार छपरा जांच के लिए मसरत स्कुल पहुंचे है।पटना में PMCH में अभी 25 बच्चों का इलाज चल रहा है जिनमें से आठ आईसीयू में हैं
गौरतलब है कि छपरा की घटना के बाद पटना के 200 स्कूलों में आज से नहीं पहुंचेगा टिफिन। कल 75% बच्चों ने मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद से एकता शक्ति फैइडेशन ने हाथ खड़े कर दिए के हम अब खाना नहीं पहुचाएंगे
पटना के डीएम ने अपने शिक्षा अधिकारीयों को चिट्ठी लिखी चेतावनी दी है के यह सुनिश्चित किया जाए के जहां भी खाना बनता है वहां बाहरी लोग न जाए और खाना को साफ़ सुथरा और ढक कर रख जाए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 18, 2013, 06:20 IST