राजस्थान के भरतपुर में गोपालगढ हिंसा प्रकरण में गिरफतारी की आशंका को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लगभग छह नेता भूमिगत हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार भूमिगत हुए इन भाजपा नेताओं को पिछले दिनों सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन उन्होंने सीबीआई के सामने पहुंचने की जगह अपना बीमारी का मेडिकल भेज दिया।
भाजपा ने अपने नेताओं को इस प्रकरण में फंसाने के विरोध में आज भरतपुर कस्बा बंद का आह्वान भी किया था। भरतपुर बंद का मिलाजुला असर रहा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने पार्टी के आह्वान पर भरतपुर बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि बंद के दौरान सभी बाजार बंद रहे।
भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद के दौरान शहर में दो-तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश होने के कारण भी बंद को मदद मिली लेकिन दोपहर बाद सभी बाजार पूरी तरह खुल गए। सीबीआई ने हाल में इस मामले में भाजपा विधायक अनीता सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष भजन लाल सहित पांच नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी करने के विरोध में प्रदेश भाजपा ने बंद का आह्वान किया था।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2013, 07:32 IST