अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडन आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। वो चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह बाइडन की पहली भारत यात्रा है। वो अपनी पत्नी जिल बिडेन के साथ यहां पहुंचे हैं।
उनकी यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है। पिछले महीने 23-25 जून को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी यहां पहुंचे हुए थे। समझा जा रहा है कि बिडेन की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सितंबर में होने वाली अमेरिका यात्रा के लिए पृष्ठभूमि तैयार की जाएगी।
बिडेन आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाले हैं। समझा जाता है कि उनके बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा, ऊर्जा, परमाणु एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बिडेन ने कहा है कि वह द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, जो इस साल 100 डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है।
बिडेन आज ही मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह व्यवसायियों एवं छात्रों को संबोधित करेंगे। वह गुरुवार को सिंगापुर रवाना हो जाएंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 23, 2013, 03:07 IST