होम /न्यूज /राष्ट्र /1984 दंगे: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमिटी, 3 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

1984 दंगे: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमिटी, 3 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

जांच कमिटी में रिटायर्ड जज जेएम पांचाल और केएस राधाकृष्‍णन को शामिल किया गया है.

जांच कमिटी में रिटायर्ड जज जेएम पांचाल और केएस राधाकृष्‍णन को शामिल किया गया है.

जांच कमिटी में रिटायर्ड जज जेएम पांचाल और केएस राधाकृष्‍णन को शामिल किया गया है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    1984 सिख विरोधी दंगों में सुप्रीम कोर्ट ने कमिटी बनाई है. यह कमिटी 199 मामलों की जांच करेगी. इन मामलों में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने क्‍लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी थी. जांच कमिटी में रिटायर्ड जज जेएम पांचाल और केएस राधाकृष्‍णन को शामिल किया गया है. दोनों जज पांच सितम्‍बर से काम शुरू करेंगे.

    इससे पहले अगस्‍त में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसआईटी की ओर से बंद किए गए 241 मामलों में सही तरह से जांच हुई या नहीं इसका पता लगाने के लिए दो पूर्व जजों की कमिटी बनाई जाएगी. कोर्ट को मार्च में बताया गया था कि 199 मामले जांच में कुछ नहीं मिलने के चलते बंद कर दिए गए थे. इसी तरह के 59 मामलों में जांच चल रही थी.






    उस समय वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिसरा की अध्‍यक्षता वाली बैंच को एडिशनल सॉलिशीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया था कि 42 अन्‍य मामलों को बंद कर दिया गया जबकि 12 मामलों में चार्जशीट फाइल कर दी गई.

    Tags: Supreme Court

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें