नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम फिलहाल जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं और उनकी मुश्किल कम होती नहीं दिख रही हैं। जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को आसाराम के अहमदाबाद आश्रम की बड़े पैमाने पर तलाशी ली। पुलिस का दावा है कि अहमदाबाद में आसाराम के आश्रम की तलाशी में उसे अहम दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इन दस्तावेजों से उसे आगे की जांच में मदद मिलेगी।
किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए पुलिस ने सादे कपड़ों में आश्रम में छापा मारा था। इस दौरान पुलिस के साथ आश्रम से जुड़े साधक भी मौजूद थे। छापे के बाद पुलिस ने कहा कि हम जो दस्तावेज हासिल करने आए थे, हमने वो हासिल कर लिए हैं। हालांकि पुलिस की इस टीम ने और ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया।
उधर, आसाराम के खिलाफ किसी सीडी या वीडियो क्लिप के मिलने से पुलिस ने इनकार किया है। जोधपुर पुलिस के डीसीपी अजय लांबा ने खुद मीडिया के सामने आकर ये दावा किया और ऐसी खबरों को अफवाह बताया लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने कुछ क्लिपिंग फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी हैं और जब तक इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो जाती, पुलिस इससे इनकार ही करेगी लेकिन अगर ये क्लिपिंग सही पाई गईं तो ये आसाराम के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका साबित होगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 06, 2013, 07:11 IST