शिकागो पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वापस सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। रामदेव विवेकानंद की 150वीं सालगिरह पर शिकागो आए हुए हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और क्षमताओं के कारण ही देश में शासन करने के योग्य है और उन्होंने गुजरात में ऐसा साबित भी करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत इस समय कई संकटों से गुजर रहा है।
रामदेव ने कहा कि देश पूरी तरह से परिवर्तन के लिए तैयार है। जिसका परिणाम 2014 में होने वाले लोकसभा में देखने को मिलेगा। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी जीत की नई इबादत लिखेगी। मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र में सरकार बनाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 29, 2013, 13:58 IST