नई दिल्ली: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) की तैयारियां जारी है. इस आयोजन के लिए तीनों सेनाओं के जवान राजपथ पर रिहर्सल कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बैंड ने बॉलीवुड सॉन्ग की एक धुन बजाई. इसका वीडियो MyGovIndia वेबसाइट पर रिलीज किया गया. इस वीडियो में नौसेना के जवानों की कदमताल और मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन की यादगार धुनों को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बेहद खुश हुए.
26 जनवरी की परेड की रिहर्सल कर रहे इंडियन नेवी के जवान हाथों में राइफल्स लिए कदमताल कर रहे हैं और बॉलीवुड सॉन्ग ‘दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है’ की धुन बजा रहे हैं. दरअसल यह सॉन्ग फिल्म अपना देश का है. जिसे आशा भोंसले ने गाया है और इसका म्यूजिक मशहूर संगीतकार आर डी बर्मन ने दिया है.
What a sight! This video will definitely give you goosebumps!🇮🇳 🇮🇳
Are you ready to witness the grand 73rd Republic Day celebrations with us? Register now and book you e-Seat today! https://t.co/kJFkcXoR2K @DefenceMinIndia @AmritMahotsav pic.twitter.com/3WZG30DWQ0— MyGovIndia (@mygovindia) January 22, 2022
2.25 मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस वीडियो MyGovIndia पर शेयर करते हुए लिखा गया कि, क्या सीन है! यह वीडियो जरूर आपको रोमांचित कर देगा. क्या आप तैयार हैं हमारे साथ 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बनने के लिए. अभी रजिस्टर करें और अपनी ई-सीट बुक करें.
अधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया कि, रिहर्सल के दौरान बॉलीवुड सॉन्ग पर नौसैनिकों का यह प्रदर्शन सिर्फ वार्मअप एक्सरसाइज का हिस्सा है और यह गीत गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं होगा. युवा सैनिकों में जोश भरने के लिए इस गाने की धुन को बजाया गया. इसे सिर्फ वार्मअप एक्सरसाइज के लिए बजाया गया था, यह परेड का आधिकारिक हिस्सा नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian navy, Republic Day Celebration