बाढ़ के कारण 48 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. इनके लिए 248 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. कुल मिलाकर 27 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनमें होजाई और कछार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन जिले से एक-एक लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. होजाई जिले में फंसे 2000 लोगों को सेना के जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य के तहत बचाया है.
दक्षिण असम के दीमा हसाओ जिला पिछले पांच दिनों से अन्य जिलों से कटे हुआ है. भारी बारिश के कारण दीमा हसाओ जिला में कई जगहों पर भूस्खलन की आशंका को बढ़ा गिया है. इस कारण रोड और रेल लिंक से संपर्क टूट गया है. विकट परिस्थितियों के चलते रविवार से बराक घाटी के साथ-साथ त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए सड़क और रेल संपर्क टूट गया है.
पिछले दो दिनों से पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है. गुवाहाटी स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि वह पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस मुद्दे को लेकर बात कर चुके हैं.
राज्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने और संचार संपर्कों को बहाल करने के लिए जद्दोजहद कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 05:30 IST