होम /न्यूज /राष्ट्र /केरल के इस गांव में तबाही मचाने वाले 31 जंगली सुअरों को मारी गई गोली, हुई मौत

केरल के इस गांव में तबाही मचाने वाले 31 जंगली सुअरों को मारी गई गोली, हुई मौत

केरल के पालक्काड जिले में एक बस्ती में घुसकर तबाही मचाने वाले 31 जंगली सुअरों को गोली मार कर ढेर कर दिया गया. (PHOTO-FB)

केरल के पालक्काड जिले में एक बस्ती में घुसकर तबाही मचाने वाले 31 जंगली सुअरों को गोली मार कर ढेर कर दिया गया. (PHOTO-FB)

Kerala News: कप्पुर गांव पंचायत के अध्यक्ष शराफुद्दीन ने कहा कि पंचायत द्वारा नियुक्त एक लाइसेंसी शूटर ने मंगलवार को कु ...अधिक पढ़ें

पालक्काड: केरल के पालक्काड जिले में एक बस्ती में घुसकर तबाही मचाने वाले 31 जंगली सुअरों को गोली मार कर ढेर कर दिया गया. पंचायत प्राधिकारियों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचने की बार-बार शिकायतें की थी जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर जंगली सुअरों को मारा गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कप्पुर गांव पंचायत के अध्यक्ष शराफुद्दीन ने कहा कि पंचायत द्वारा नियुक्त एक लाइसेंसी शूटर ने मंगलवार को कुल 19 सुअरों को ढेर कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि, ‘‘फसलों को नुकसान होने के बारे में स्थानीय लोगों से व्यापक शिकायतें मिली थी इसलिए पंचायत की प्रशासनिक समिति ने खेतों पर हमला कर रहे जंगली सुअरों को मारने का जिम्मा एक लाइसेंसी शूटर को दिया था.’’ पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि गांव में धान के कई खेतों में घुसने वाले सभी 31 जंगली सुअरों को मार गिराया गया है.

केरल में बारिश का तांडव, चार की मौत और तीन लोग गायब; इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

बता दें कि हाल ही में एक खबर आई थी जिसमें एक ऐसे यंत्र के बारे में बताया गया था जो जानवरों को खेत और इंसानो के इलाकों में घुसने से रोकता है. यह मशीन बिहार में वन विभाग और आईसीआईसीआई (ICICI) फाउंडेशन की मदद से वीटीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 51 एनाइडर मशीन लगाई गई. इसका उद्देश्य वन्य जीवों को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकना है. जब जानवर 30 मीटर और दाएं- बाएं 15 मीटर के दायरे में आते हैं तभी यह बेहद ही तेज ध्वनि वाले विभिन्न प्रकार के सायरन बजाने लगता है जिससे घबराकर जानवर वापस लौट जाते हैं.

Tags: Kerala, Pig, Shot dead

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें