संसद में कुल 35 विधेयक लंबित पड़े हुए हैं (फोटो- ANI)
नई दिल्ली. आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है, जिसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक भी की ताकि पूरा सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चल सके. सरकार इस सत्र में कई बिल पास करा सकती है. इसी कड़ी में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक वर्तमान में राज्यसभा में 26 विधेयक और लोकसभा में कुल 9 विधेयक पारित होने के लिए लंबित हैं.
बजट सत्र के पहले भाग में केंद्रीय बजट पर होगी चर्चा
हालांकि बजट सत्र के पहले भाग में इन विधेयकों के पारित होने की कोई उम्मीद नहीं है. क्योंकि सत्र का पहला भाग पूरी तरह से ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब’ पर चर्चा पर केंद्रित होगा, जिसके बाद केंद्रीय बजट पर चर्चा होगी. राज्यसभा में लंबित 26 विधेयकों में से तीन विधेयक पहले ही लोकसभा द्वारा पारित किए जा चुके हैं, जिनमें अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक, 2019 सहित दो अन्य विधेयक शामिल हैं.
कई विधेयकों को स्थायी समिति के पास नहीं भेजा गया
जिन विधेयकों को किसी भी संसदीय जांच के लिए नहीं भेजा गया है और वे पारित होने के लिए लंबित हैं, उनमें तमिलनाडु विधान परिषद (निरसन) विधेयक, 2012, संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुन: समायोजन (तीसरा) विधेयक शामिल है. लोकसभा में लंबित नौ विधेयकों की सूची में The Repealing and Amendent Bill, 2022 शामिल है. दो विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजा गया था और जिसकी रिपोर्ट अभी भी लंबित है, उसमें बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 और बिजली (संशोधन) विधेयक, 2022 शामिल हैं.
तीन विधेयकों की समितियों ने संसद को भेज दी है रिपोर्ट
तीन विधेयक भी सूचीबद्ध हैं, जिसपर स्थायी समितियों द्वारा संसद को रिपोर्ट दी जा चुकी है. उनमें DNA Technology (Use and Application) Regulation Bill, 2019, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का रखरखाव और कल्याण (संशोधन) विधेयक, 2019 और प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक, 2022 सहित स्थायी समितियों से पहले ही रिपोर्ट मिल चुकी है.संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक में भारत के राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट
सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी. बाद में बजट राज्यसभा में पेश किया जाएगा. गुरुवार से दोनों सदनों में ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव’ पर चर्चा होगी, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जवाब देंगे. बजट सत्र का यह हिस्सा 13 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च को अवकाश के बाद शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget session, Loksabha