होम /न्यूज /राष्ट्र /अमानतुल्‍लाह से नाराज आप के 37 विधायक, सिसोदिया के घर आपात बैठक

अमानतुल्‍लाह से नाराज आप के 37 विधायक, सिसोदिया के घर आपात बैठक

amantullah

amantullah

    एमसीडी चुनाव में हार के बाद से आम आदमी पार्टी में अंदरुनी कलह शुरू हो गई है. कुमार विश्‍वास को बीजेपी का एजेंट बताते वाले अमानतुल्‍ला के खिलाफ 37 विधायकों ने मोर्चा खोलते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी. उन्‍हें पार्टी से निकालने की मांग कर दी.

    इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि आम आदमी पार्टी के पीएसी की बैठक रात 9 बजे होगी. इसमें कुमार विश्वास और अमानतुल्लाह को रहने निर्देश दिए गए हैं. दोनों नेताओं को निर्देश है कि वो पीएसी की बैठक में रहें. इससे पहले उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आप के वरिष्‍ठ नेताओं की बैैैैठक हो रही है. इसमें केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष, और दिलीप पांडेय मौजूद हैं.

    अमानतुल्‍लाह को निकलाने की मांग

    पार्टी के 37 विधायकों ने मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर किया जाए. बता दें कि ओखला इलाके से विधायक अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कुमार को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा था कि वो करोड़ों रुपये देकर आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
    अमानत को साबित करना होगा आरोप: अलका लांबा

    आप विधायक अलका लांबा ने कहा, अमानतुल्लाह खान को मीडिया में आकर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. अमानत ने जो आरोप लगाए हैं अगर वो पीएसी में साबित नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

    आप विधायक अलका लांबा ने कहा कि अगर अमानत के पास सबूत है तो मीटिंग में रखे और अगर नहीं है तो तुरंत उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. इस पूरे प्रकरण से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.

    वहीं, न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में आप विधायक राजेश ऋषि ने कुमार विश्वास को पार्टी की कमान सौंपने की वकालत की है. साथ ही उन्होंने कुमार विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आप विधायक हाजी इशराक़ ने अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर निकालने की वकालत की है. साथ ही अमानतुल्लाह पर मुसलमानों के नाम पर दलाली का आरोप भी लगाया है. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने भी अमानतुल्लाह पर हमला बोला है. इमरान हुसैन ने कहा कि अमानतुल्लाह का दिमागी संतुलन ख़राब हो गया है.

    केजरीवाल ने कुमार में जताया भरोसा
    उधर, केजरीवाल ने कहा था कि कुमार विश्वास और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है. वो उनके छोटे भाई जैसे हैं. न्यूज 18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि दोनों के बीच घरेलू रिश्ते हैं.

    क्या है चिट्ठी में ?
    चिट्ठी में अमानतुल्लाह की हरकत पर आपत्ति जताई गई है. सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वालों में कपिल मिश्रा, इमरान हुसैन, राजेश रिषी, आदर्श आदि विधायक शामिल हैं.

    विश्वास ने उठाया था सवाल
    कुमार विश्वास ने पंजाब और दिल्ली में पार्टी की हार के बाद सवाल उठाया था. उन्होंने भ्रष्टाचार और टिकट बंटवारे को लेकर शीर्ष नेतृत्व के फैसलों को कठघरे में खड़ा किया था. हालांकि केजरीवाल ने विश्वास के इस कदम की तारीफ़ की थी.

    Tags: AAP, Kumar vishwas

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें