देश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग है तो अपनी और अपने परिवार की फिक्र किए बगैर लगातार
की देखभाल कर रहे हैं. ये कोरोना वॉरियर्स हर किसी को एक मिसाल पेश कर रहे हैं.
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर डर का माहौल बन गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के रिश्तेदार भी अब उनसे दूरी बनाने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टर और नर्स उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं है. गुजरात की ऐसी एक नर्स कोरोना मरीजों के लिए एक फरिश्ता बनकर आई है. 4 महीने की ये गर्भवती नर्स लगातार मरीजों की देखभाल में जुटी हुई है. इतना ही नहीं नर्स दिनभर रोजा रखकर अपना धर्म भी निभा रही है और इंसानियत का उदाहरण भी पेश कर रही है.
बता दें कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रही इस नर्स का नाम नैंसी आयजा मिस्त्री है. नैंसी चार माह की गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह लगातार सूरत के कोविड केयर सेंटर में अपनी ड्यूटी दे रही हैं. नैंसी इस दौरान रोजा भी रख रही हैं और मरीजों की देखभाल भी कर रही हैं. नैंसी अपने धर्म को निभाने के साथ अस्पताल आकर अपना कर्तव्य भी बखूबी निभा रही है. नैंसी का कहना है, मैं नर्स की तरह अपनी ड्यूटी कर रही हूं. मेरे लिए लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 15:01 IST