नई दिल्ली. आर्यन खान ड्रग्स कनेक्शन मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर लगे करप्शन मामले की विजिलेंस जांच में सबसे अहम पूछताछ कल से शुरू होगी. जांच के इस आख़िरी दौर में NCB की विजिलेंस टीम के अधिकारियों की टीम कल पुणे की यरवडा जेल पहुंचेगी. यरवदा में इस मामले का सबसे महत्वपूर्ण किरदार किरण गोसावी बंद है, जिससे जेल के अंदर कल NCB के अधिकारी पूछताछ करेंगे.
इस मामले में पहले ही शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तत्कालीन JD NCB समीर वानखेड़े, तत्कालीन IO जांच अधिकारी VV सिंह आशीष रंजन प्रसाद व अन्य पंचों से NCB विजिलेंस टीम कड़ी पूछताछ कर चुकी है.
किरण गोसावी से अहम पूछताछ के बाद समीर वानखेड़े पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
NCB विजिलेंस टीम अब तक करीब 60 लोगों से दिल्ली और मुंबई में पूछताछ कर चुकी है. कयास लगाए जा रहे है किरण गोसावी से जेल में होने जा रही इस अहम पूछताछ के बाद समीर वानखेड़े पर भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है. इसके अलावा जिन जिन की भूमिका करप्शन से जुड़े आरोपों पर सही पाई जाएगी सब पर NCB कड़ी कार्यवाही करने जा रही है. आर्यन खान ड्रग्स केस के एक अन्य गवाह ‘प्रभाकर सैल जिनकी हाल में मत्यु हो गई थी’ ने किरण गोसावी पर आर्यन खान को छुड़वाने के एवज में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये में कथित डील की कोशिश का सनसनीखेज आरोप लगाया था.
दिलचस्प बात यह है कि सैल किरण गोसावी का प्राइवेट बॉडीगार्ड था. किरण गोसावी इस मामले का एक गवाह भी है और आर्यन खान के साथ उसकी सेल्फी भी विवादों में थी और NCB को इसके चलते कठघरे में खड़ा किया गया था. गोसावी से जेल में होने वाली पूछताछ के बाद DDG NCB विजिलेंस हेड ज्ञानेश्वर सिंह अपनी विजिलेंस रिपोर्ट DG को सौप देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aryan Khan, Kiran Gosavi, NCB