पटना. पटना में लालू यादव और राबड़ी देवी के आवास पर CBI रेड के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है. जिस तरह से CBI रेड के बाद राजद नेताओं के बयान आने लगे थे कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नजदीक आने की वजह से भाजपा परेशान है, इसी वजह से CBI रेड करवाया गया है. राजद नेताओं के बयान के बाद से बिहार की सियासत में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि JDU नेताओं ने CBI रेड के बाद चुप्पी साध ली. उसके बाद चुप्पी के अर्थ खोजे जा रहे हैं.
नीतीश कुमार जब JDU दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और उनसे सवाल किया गया कि लालू यादव के आवास पर सीबीआई रेड हुआ तब इस सवाल पर नीतीश कुमार ने जो जवाब दिया है उसके बाद मामला और भी रोचक दिख रहा है. नीतीश कुमार ने कहा,’ अब उसके बारे में क्या कहना है, जो कर रहा है वही न बताएगा, उसके बारे में हमलोगों को क्या पता है क्या जानकारी है’.
वहीं आरसीपी सिंह के राज्यसभा जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने हंसते हुए कहा कि ज्यादा चिंता मत कीजिए, समय आने पर इसका फैसला हो जाएगा. अभी क्या जल्दी है हो जाएगा न.
वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने के फैसले की तारीफ किया और कहा कि ये अच्छी बात है दाम कम हुआ ठीक हुआ है. वहीं नीतीश कुमार ने बिहार में वैट कम करने के सवाल पर कहा कि हमने पहले भी कम किया है आगे वैट कम करने के सवाल पर कहा कि इस मामले पर विचार करेंगे बैठक करेंगे फिर कुछ तय करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI Raid, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav