रीवा. प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को युवती की अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है. युवती का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला. बीते एक सप्ताह पूर्व 21 मई को नईगढ़ी थाना क्षेत्र से काजल जयसवाल की लाश संदिग्ध परिस्थियों में घर से एक किलोमीटर दूर मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित एक खेत से बरामद हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घटना स्थल से पुलिस ने एक बैग में रखे नगद रुपये के और प्रेमी के नाम लिखा लव लेटर बरामद किया था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और लव लेटर ने ही पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि नई गढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली काजल जयसवाल नाम की युवती बीते 20 तारीख की शाम अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में परिजनों ने युवती के गुमशुदगी की शिकायत नईगढ़ी पुलिस में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई. दूसरे दिन देर शाम एक युवती का शव मऊगंज थाना क्षेत्र के फूल गांव स्थित एक खेत से बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहंची पुलिस ने गुमशुदा युवती के परिजनों को बुलाया और शिनाक्त कराई. युवती की पहचान काजल जयसवाल की रूप में हुई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
लव लेटर ने खोल दिया राज
शव मिलने वाले दिन देर शाम होने के कारण पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित किया और दूसरे दिन मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू की. पुलिस और एसएसएल की टीम ने घटना स्थल से एक बैग और उसमें रखे नगद रुपये बरामद किए. साथ ही पुलिस को पास ही एक दुपट्टे से बना एक फंदा मिला. इसके अलावा पुलिस को घटना स्थल से प्रेमी को लिखा गया एक लव लेटर भी मिला, जिसमें बचपन के प्यार की दुहाई देते हुए उसके साथ जिंदगी भर साथ निभाने की बातें लीखी हुई थी. युवती के शव के पास मिले लव लेटर के आधार पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने संदेहियों से घटना के बारे में पूछताछ शुरू की तो इसमें युवती के प्रेमी का जिक्र आया. जब पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने युवती की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
आरोपी प्रेमी ने पुलिस को बताया कि युवती अपने प्रेमी पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी जिससे परेशान होकर उसने युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि 20 मई की शाम युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर से निकली थी. जिसके लिए वह अपने जरूरी दस्तावेज और पैसे भी साथ में लेकर निकली थी. युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या करके युवती के पास में रखे पैसे भी छीन लिए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news, Rewa News