हैदराबाद में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. (BJP twitter)
अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत सबसे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और विभिन्न आंकड़ों के द्वारा ये स्वीकार भी किया जा रहा है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अब हम 200 करोड़ वैक्सीन की खुराक तक पहुंच रहे हैं. इस मौक़े पर एक बार फिर से पीएम ने परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि अब ये समझ में आ जाना चाहिए कि परिवारवादी पार्टियों के लिए समय निकल चुका है. आज युवा उन पार्टियों में लोकतंत्र की कमी के इस रवैये को खारिज कर रहे हैं.
भाग्य नगर में ही सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था
सच्चा लोकतंत्र क्या है? सरदार पटेल कांग्रेस से थे लेकिन हमने उनकी सबसे बड़ी मूर्ति बनाई. पीएम मोदी ने कहा कि भाग्य नगर में ही सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था. हमारी एक ही विचार धारा है, हमारा एक ही कार्यक्रम है – नेशन फर्स्ट. हमने उन पीएम को भी मनाया जिन्होंने पीएम म्यूजियम के जरिए हमारा विरोध किया था. हम जनभागीदारी में विश्वास करते हैं. लेकिन यह दुखद है कि कुछ विपक्षी दल अंध विरोध में लिप्त हैं लेकिन लोगों ने इस नकारात्मक निंदक राजनीति को खारिज कर दिया है. पीएम ने बीजेपी नेतृत्व को पूरे देश भर में स्नेह यात्रा निकालने का सुझाव भी दिया.
.
Tags: BJP, Hyderabad, Narendra modi