होम /न्यूज /राष्ट्र /अब तुष्टिकरण नहीं तृप्तिकरण, देशभर में स्नेह यात्राएं निकाले बीजेपी: हैदराबाद में बोले पीएम मोदी

अब तुष्टिकरण नहीं तृप्तिकरण, देशभर में स्नेह यात्राएं निकाले बीजेपी: हैदराबाद में बोले पीएम मोदी

हैदराबाद में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. (BJP twitter)

हैदराबाद में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. (BJP twitter)

PM Modi in Hyderabad Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अब परिवारव ...अधिक पढ़ें

हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन के मौके पर रविवार को परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद को भाग्य नगर के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि भाग्यनगर के सभी कार्यकर्ताओं को आप सभी की तरफ़ से बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं. क़रीब 2 दशक के बाद यहां पर कार्यसमिति का अवसर आया है. कोरोना के बाद एक प्रकार से इतने उमंग और उत्साह से इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थित वाला ये समारोह है. जिस प्रकार से अध्यक्ष जी ने नेतृत्व किया है ये अभिनंदन के योग्य है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से बंगाल और तेलंगाना जैसी कठिन परिस्थितियों में काम करने वालों की सराहना की और कहा कि वे बहुत कठिन समय का सामना करते हैं, लेकिन कभी भी मां भारती की सेवा के अपने उद्देश्य को नहीं छोड़ा है. प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर तंज करते हुए कहा कि पहले तुष्टिकरण के लिए काम किया जाता था लेकिन अब वंचितों और हर वर्ग के लिए उनकी सरकार तृप्तिकरण के लिए काम कर रही है.
परिवारवादी पार्टियों के लिए समय निकल चुका है

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत सबसे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और विभिन्न आंकड़ों के द्वारा ये स्वीकार भी किया जा रहा है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अब हम 200 करोड़ वैक्सीन की खुराक तक पहुंच रहे हैं. इस मौक़े पर एक बार फिर से पीएम ने परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि अब ये समझ में आ जाना चाहिए कि परिवारवादी पार्टियों के लिए समय निकल चुका है. आज युवा उन पार्टियों में लोकतंत्र की कमी के इस रवैये को खारिज कर रहे हैं.

भाग्य नगर में ही सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था
सच्चा लोकतंत्र क्या है? सरदार पटेल कांग्रेस से थे लेकिन हमने उनकी सबसे बड़ी मूर्ति बनाई. पीएम मोदी ने कहा कि भाग्य नगर में ही सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था. हमारी एक ही विचार धारा है, हमारा एक ही कार्यक्रम है – नेशन फर्स्ट. हमने उन पीएम को भी मनाया जिन्होंने पीएम म्यूजियम के जरिए हमारा विरोध किया था. हम जनभागीदारी में विश्वास करते हैं. लेकिन यह दुखद है कि कुछ विपक्षी दल अंध विरोध में लिप्त हैं लेकिन लोगों ने इस नकारात्मक निंदक राजनीति को खारिज कर दिया है. पीएम ने बीजेपी नेतृत्व को पूरे देश भर में स्नेह यात्रा निकालने का सुझाव भी दिया.

Tags: BJP, Hyderabad, Narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें