होम /न्यूज /राष्ट्र /पाकिस्तान से पंजाब लाए गए थे IED और RDX, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

पाकिस्तान से पंजाब लाए गए थे IED और RDX, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.(फाइल फोटो)

विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.(फाइल फोटो)

Attari-Wagah Border, Punjab, IED bomb: अमृतसर के आईजी बॉर्डर रेंज मोहनीश चावला ने कहा कि आरडीएक्स और आईईडी के साथ साथ क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (Pujab STF) ने विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब एसटीएफ को पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव धनोए कलां में शुक्रवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ. स्पेशल टॉस्क फोर्स को गांव से पांच किलो वजन का आईईडी और करीब 2.7 किलोग्राम आरडीएक्स मिला है. इस पूरे प्रकरण पर अब पंजाब पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. पुलिस के मुताबिक दहशत फैलाने के इरादे से विस्फोटक को पाकिस्तान से भेजा गया है.

खबरों के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में शांति भंग करने के उद्देश्य से लाया गया था. विस्फोटक को गांव की एक सड़क किनारे खेत पर छुपाकर रखा गया था.

एसटीएफ अमृतसर के एआईजी राशपाल सिंह ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हमें ड्रग्स के बारे में खबर मिली थी लेकिन जब हम इनपुट वाली जगह पर पहुंचे तो हमें वाघा अचारी सीमा के पास एक गांव से लगभग 5 किलो ग्राम वजन का आईईडी मिला. एआईजी ने कहा कि हमने एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि यह विस्फोटक पाकिस्तान से आया है और हम इस इसकी जांच कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पंजाब में इस आरडीएक्स को भेजने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है.

अमृतसर के आईजी बॉर्डर रेंज मोहनीश चावला ने कहा कि आरडीएक्स और आईईडी के साथ साथ कोडेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, डिजिटल टाइमर भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि बरामद हुआ आईईडी उच्च तीव्रता वाला है और इससे अधिक जिससे बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है.

चुनावों से पहले इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और आईईडी मिलने के बाद राज्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. भाषा की दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक व्यक्ति के पास से एक किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक बरामद किया गया था.

इस मामले में गिरफ्तार ओरापी की पहचान अमृतसर निवासी सुखविंदर के तौर पर हुई है. पुलिस अनुसार उसे रविवार को गुरदासपुर जिले के दीनानगर से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने विस्फोटक के बारे में बताया और फिर एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया.

Tags: Pakistan, Punjab news, WAGAH

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें