होम /न्यूज /crime /Bihar: डबल मर्डर से थर्राया पुलिस जिला नवगछिया, अपराधियों ने दादा-पोते की गोली मारकर की हत्या

Bihar: डबल मर्डर से थर्राया पुलिस जिला नवगछिया, अपराधियों ने दादा-पोते की गोली मारकर की हत्या

अपराधियों ने सोये अवस्था में दादा दशरथ राय और सात वर्षीय मासूम पोते कृष्ण राय की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

अपराधियों ने सोये अवस्था में दादा दशरथ राय और सात वर्षीय मासूम पोते कृष्ण राय की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Crime News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात डबल मर्डर सनसनी फैल गई. अपराधियों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विकास कुमार सिंह 

भागलपुर. केला, कलयी और क्राइम के लिए मशहूर पुलिस जिला नवगछिया ( Police District Naugachhia) एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से से गूंज उठा. शनिवार की देर रात डबल मर्डर (Double Murder In Naugachhia) से भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अपराधियों ने सोये अवस्था में दादा दशरथ राय और पोता सात वर्षीय मासूम कृष्ण राय की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

सुबह जब परिवार के लोग उन्हें जगाने गए तो खून से सना मिला शव. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने परिजनों को कार्रवाई का दिया भरोसा दिया है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों की मानें तो किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी. मृतक दशरथ राय बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे समाज में किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी.

वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हत्या के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नवगछिया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. वहीं लूट हत्या जैसी घटना के बाद से नवगछिया पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

होल्डिंग टैक्स पर सख्ती! ढोल-नगाड़ों के साथ बकाएदारों के घर टैक्स वसूलने पहुंचेगी पटना नगर निगम की टीम, नहीं दिया तो…

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें