होम /न्यूज /उत्तराखंड /CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों की लगाई क्लास, बोले- कॉल रिसीव करें, फील्ड में रहें, नहीं तो.....

CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों की लगाई क्लास, बोले- कॉल रिसीव करें, फील्ड में रहें, नहीं तो.....

बैठक में शामिल सीएम और अन्य

बैठक में शामिल सीएम और अन्य

CM Pushkar Dhami Statement: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिव्यू मीटिंग के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को निर्देश दिया कि ...अधिक पढ़ें

हलद्वानी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक बार फिर सख्त रूख देखने को मिला है. मंगलवार को हल्द्वानी में नैनीताल जिले अधिकारियों के साथ ही कुमाऊं कमिश्नर और आईजी के साथ हुई बैठक में सीएम ने अधिकारियों से खरी-खरी कही. सीएम ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को निर्देश दिए कि जो भी अधिकारी विकास कार्यों में ढिलाई बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जरूरत पड़े तो निलंबन की कार्रवाई भी की जाए.

यही नहीं मुख्यमंत्री ने विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की भी नसीहत दी. सीएम धामी ने कहा कि कई विभाग के अधिकारी काम ना होने पर अपनी जिम्मेदारी दूसरे विभाग पर डाल देते हैं. इस तरह के रवैये से विकास कार्य प्रभावित होते हैं. मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह हर हाल में जनप्रतिनिधियों का फोन कॉल रिसीव करें, साथ ही जनता के साथ भी संवाद स्थापित करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने दफ्तरों से बाहर निकलकर जनता से संवाद स्थापित करना चाहिए.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को विशेष तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि पुलिस अपराधी तत्व वाले लोगों पर निगाह रखें, साथ ही समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलाए जाएं विशेष तौर पर बाहरी राज्यों से आ रहे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगाह होनी चाहिए ताकि देवभूमि का माहौल में बिगड़ सके. सीएम धामी ने वन विभाग के अधिकारियों से साफ कहा कि आपकी वजह से कई तरह के विकास कार्य लटक रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों को अपने रवैया ठीक करने की आवश्यकता है. वन विभाग के अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाएं और वन विभाग के कारण जो काम रुक रहे हैं उन्हें पूरा करने के लिए रास्ता निकालें.

Tags: CM Pushkar Dhami, CM Pushkar Singh Dhami, Pushkar Singh Dhami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें