प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली के एक अस्पताल में 45 साल के एक आदमी के गुर्दे से ऑपरेशन करके करीब 856 पथरियां निकालीं गईं. राजधानी के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने ये सर्जरी की.
खास बात ये है कि सर्जरी के दौरान मरीज़ मुनेश कुमार गुप्ता के पेट में महज एक सेंटीमीटर का चीरा लगाया गया था. सारी पथरियां बाएं गुर्दे, मूत्र मार्ग और कूल्हे के रास्ते से एक बार में निकाल लिए गए.
ये भी पढ़ेंः सलाद में बिल्कुल न शामिल करें ये एक सब्जी, हो सकता है पथरी होने का खतरा
अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉक्टर राजेन्द्र यादव ने बताया कि मरीज़ की किडनी में स्टोन होने का कोई लक्षण नहीं था. सिर्फ उसके पेशाब के रास्ते से खून निकलता था. हालांकि 2007 में उसके बाएं गुर्दे का एक ऑपरेशन हो चुका था. जांच के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि गुप्ता के गुर्दे में कई पथरियां हैं.
ये भी पढ़ेंः अब आयुर्वेदिक इलाज से ठीक की जाएगी यहां किडनी की बीमारी
.
Tags: Kidney disease
पीक करियर पर 5 एक्ट्रेस ने छोड़ा था करियर, परिवार से बगावत कर बनी थीं एक्ट्रेस, जानिए कैसा रहा वापसी का असर
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट