नासिक के मनमाड में 25 जनवरी को तेल में मिलावट रोकने आए एडिश्नल कलेक्टर यशवंत सोनावडे को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया। 11 लोगों ने घेरकर उन्हें ईमानदारी की सजा मौत दी। आईबीएन7 के पास मौजूद वीडियो में सोनावणे के कातिलों की शक्लें और उनकी करतूतें है। मौत से हफ्तेभर पहले खुद सोनावडे ने एक 22 मिनट का वीडियो शूट किया था। तेल माफियाओं की हरकतों को सोनावडे ने खुद एक कार में छुपकर शूट किया था।
सोनावणे जानते थे कि सरकार की नाक के नीचे सरकारी तेल कंपनियों के तेल टैंकरों से पेट्रोल निकाल कर उसमें पेट्रोल की जगह कुछ और मिला दिया जाता है। इसलिए उन्होंने खुद इस धंधे का पर्दाफाश करने की ठानी और खुद कैमरा उठा कर निकल पड़े थे रणभूमि पर।
गौरतलब है कि नासिक-मनमाड के रास्ते में कई ढाबे हैं। उनमें से एक सागर ढाबा है। सोनावणे की कार इस ढाबे के पिछवाड़े के दूर सड़क पर खड़ी थी। जहां से उन्होंने पूरे 22 मिनट तक तेल माफियाओं की काली खेल का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। उन्हें नहीं पता था कि वीडियो बनाने के सात दिन बाद इसी जगह पर इसी मिलावट खोरी का पर्दाफाश करने की कोशिश में उसे यही लोग इसी तेल में नहला कर जिंदा जला देंगे। वीडियो में साफ-साफ तेल माफियाओं की करतूत कैद है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 28, 2011, 02:54 IST