होम /न्यूज /राष्ट्र /98 आदिवासी ईसाइयों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म, 9 साल पहले किया था धर्म परिवर्तन

98 आदिवासी ईसाइयों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म, 9 साल पहले किया था धर्म परिवर्तन

9 साल बाद 98 आदिवासी ईसाइयों ने फिर से अपनाया हिंदू धर्म

9 साल बाद 98 आदिवासी ईसाइयों ने फिर से अपनाया हिंदू धर्म

त्रिपुरा में 23 आदिवासी परिवारों के 98 ईसाइयों ने फिर से हिंदू धर्म अपनाया, अधिकतर लोग बिहार और झारखंड के हैं जो चाय बा ...अधिक पढ़ें

    त्रिपुरा में 23 आदिवासी परिवारों के 98 ईसाइयों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है. हिंदू जागरण मंच ने यह जानकारी दी है. हिंदू जागरण मंच की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष उत्तम डे ने बताया कि इन लोगों ने 2010 में ईसाई धर्म को अपना लिया था. इनमें अधिकतर लोग बिहार और झारखंड के हैं, जो चाय बागान में काम करते हैं.

    हिंदू जागरण मंच की त्रिपुरा यूनिट के अध्यक्ष कहा कि ये परिवार के लापता हुए सदस्यों की घर वापसी जैसा है. वे सभी हिंदू थे, लेकिन प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई बनाया गया.

    कौन हैंं वापसी करने वाले लोग?
    उनाकोटी जिले के सोनामुखी चाय बागान में ये सभी काम करते थे. बागान के बंद होने के बाद इन्हें लालच दिया गया. उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग उरांव और मुंडा समुदाय के हैं.

    अगरतला से 180 किलोमीटर दूर कालियाशहर जिले में रविवार को धर्म परिवर्तन कार्यक्रम से विश्व हिंदू परिषद भी जुड़ी हुई थी. धर्म परिवर्तन करने वाले एक शख्स बिरसा मुंडा ने दावा किया कि उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया गया था, लेकिन उसके बाद उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ जिससे उन्होंने धर्म बदलने का विचार किया.

    उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम बहुत गरीब लोग हैं. ईसाइयों ने हमारा धर्म परिवर्तन कराया. वे हमारे साथ गलत व्यवहार करते थे. हमने अपनी इच्छा से फिर से हिंदू धर्म अपनाया है.’

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Agartala, Christ, Hindu, Trending news, Tripura

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें