जयपुर में रेनवाल के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं पहुंचने से एक मरीज की जान चली गई. मलिकपुरा रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन में चढ़ने के दौरान गोपाल बलाई को गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक गोपाल मलिकपुरा
रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरा था. इसके बाद वापस चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण उसे गंभीर चोटें आई थी. हॉस्पिटल में मौजूद लोगों द्वारा 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए तत्काल फोन करने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव का का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. रेनवाल सहित क्षेत्र में मंडा भीमसिंह और बधाल की तीन 108 एबुलेंस हैं जो आए दिन खराब रहती है. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस वाहनों की सर्विस तक समय पर नहीं की जाती जिसके कारण वह बदहाली का शिकार बनी रहती हैं.
जानकारों का कहना है कि शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या के कारण भी अक्सर एंबुलेंस को पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ता है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद ग्रीन कॉरिडोर को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 108 ambulance, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2017, 19:49 IST