आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपने 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. (फोटो-AAPKarnataka)
बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी ने कहा है कि वह राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगी. कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं.
पहली सूची के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के वकील बृजेश कलप्पा चिकपेट से चुनाव लड़ेंगे, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के पूर्व अधिकारी के. मथाई शांति नगर, बी.टी. नागन्ना राजाजीनगर, मोहन दसारी सीवी रमन नगर, शांतला दामले महालक्ष्मी लेआउट से और अजय गौड़ा पद्मनाभनगर से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज, 2024 में लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘आप’ की राज्य इकाई के प्रमुख पृथ्वी रेड्डी ने कहा, ‘ये उम्मीदवार (सूची में शामिल) समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे उम्मीदवारों की सूची की औसत आयु केवल 46 वर्ष है. हमारे 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार 45 वर्ष से कम आयु के हैं.’ रेड्डी के मुताबिक, सर्वे के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि 69 उम्मीदवार नए चेहरे हैं. उन्होंने कहा कि सूची में युवा, महिलाएं, किसान और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग शामिल हैं.
.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Karnataka Assembly Elections
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?