होम /न्यूज /राष्ट्र /AAP को जल्द मिलेगा नेशनल पार्टी का टाइटल, जानिए मिलेंगे क्या फायदे

AAP को जल्द मिलेगा नेशनल पार्टी का टाइटल, जानिए मिलेंगे क्या फायदे

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.(पीटीआई फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.(पीटीआई फाइल फोटो)

Delhi Latest News: गुजरात चुनाव के आंकड़ों के बाद अब आम आदमी पार्टी को जल्द आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आम आदमी पार्टी को जल्द आधिकारिक तौर पर मिल सकता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
पंजाब, दिल्ली और गोवा में आम आदमी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा
गुजरात में आप ने राष्ट्रीय स्तरीय पार्टी के लिए आवश्यक आंकड़ा किया हासिल

NEERAJ KUMAR

नई दिल्ली. चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें को आम आदमी पार्टी को जल्द आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकता है. फिलहाल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 4 राज्यों में राज्य पार्टी का दर्ज प्राप्त है. अब गुजरात विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर आप को नेशनल पार्टी का टाइटल मिलेगा. बता दें कि पंजाब, दिल्ली और गोवा में आम आदमी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त है. गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तरीय पार्टी के लिए आवश्यक आंकड़े हासिल किए हैं

क्या होगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से आम आदमी पार्टी को फायदा

  •  राज्य स्तर से अब राष्ट्रीय पार्टी का स्टेट्स मिलेगा. राजनीतिक दलों में पार्टी का स्टेट्स बढ़ जाएगा
  •  स्टार प्रचारकों की सूची में अब 40 लोगों के नाम अब दे सकेगी आम आदमी पार्टी
  • चुनाव के दौरान दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार के लिए अधिक वक्त मिलेगा
  •  ईवीएम में बैलट मशीन पर उम्मीदवारों के नामों के क्रम में बतौर राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता (यानी अब आप के उम्मीदवारों के नाम बैलट मशीन पर बाकी राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के नामों के साथ ऊपर में होंगे)
  • चुनाव आयोग की तरफ से बुलाई गई राजनतीक दलों की हर बैठक में अब आमंत्रित होगी आम आदमी पार्टी

इसके अलावा राष्ट्रीय पार्टी होने पर पार्टी कार्यालय के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जमीन भी दी जाती है. हालांकि ये परंपरा है, न की चुनाव आयोग के नियमों का हिस्सा.

ये भी पढ़ें:  गुजरात में चुनाव हारकर भी AAP में खुशी की लहर, ऐसा रहा राष्ट्रीय पार्टी बनने तक का सफर

गुजरात में 12 फीसदी वोट शेयर

गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर करीब 12 फीसदी है. इसका मतलब यह है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा ‘राज्य पार्टी’ के रूप में मान्यता प्राप्त करने के मानदंड 6 प्रतिशत वोट और दो सीटों को पूरा कर लिया है. बता दें कि यह चौथा राज्य होगा, जहां आम आदमी पार्टी को ‘राज्य पार्टी’ की मान्यता मिली है. इससे पहले आम आदमी पार्टी को दिल्ली, पंजाब और गोवा में भी राज्य पार्टी की मान्यता मिल चुकी है. बता दें कि दिल्ली में 2013 के विधानसभा चुनावों में 29 सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा मिला था.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, Gujarat Election

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें