सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सीबीआई द्वारा प्राथमिक दर्ज किए जाने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी जैन से पूछताछ की है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की प्राथमिक जांच कर रही है.
आप सरकार के मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए 2015-2016 के बीच प्रयास इंफो सॉल्यूशंस, अकिनचंद डेवेलॉपर एंड मंगलयतन प्रोजेक्टस के माध्यम से 4.63 करोड़ रुपये का धन शोधन किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Delhi, Satyendra jain