आप नेता आतिशी के दावे को केरल के शिक्षा मंत्री ने बताया गलत (Image- Twitter)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (AAP Leader Atishi Marlena) के एक बयान को केरल के शिक्षा मंत्री ने गलत बताया है. शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी (Kerala Minister V. Sivankutty) ने आतिशी मार्लेना के उस दावे को खारिज किया है कि, केरल के शिक्षा अधिकारी दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को समझने और अपने राज्य में लागू करने के इच्छुक हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि केरल के शिक्षा विभाग ने दिल्ली मॉडल के बारे में जानने के लिए किसी अधिकारी को नहीं भेजा.
केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, केरल के शिक्षा विभाग ने किसी अधिकारी को दिल्ली मॉडल के बारे में जानने के लिए नहीं भेजा. लेकिन हम जानना चाहेंगे कि आप विधायक ने किन अधिकारियों का स्वागत किया. उन्होंने आतिशी मार्लेना के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि, पिछले महीने केरल मॉडल का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हरसंभव मदद दी गई.
इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके कहा था कि, कालका जी स्थित स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना खास रहा. वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में लागू करने के इच्छुक थे.
DU के छात्रों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, टोपी व पटका पहनाकर यूथ विंग में स्वागत
वहीं केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी के सवाल का जवाब देते हुए आतिशी मार्लेना ने कहा कि, “प्रिय शिवनकुट्टी जी, अच्छा होता अगर आपने इस मुद्दे पर ट्वीट करने से पहले तथ्य की जांच की होती. आप हमारी प्रेस विज्ञप्ति को देखना चाहेंगे कि हमने वास्तव में क्या कहा!”
दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली आए ये अधिकारी केरल के थे लेकिन केरल सरकार के प्रतिनिधि नहीं थे. दिल्ली सरकार की प्रेस विज्ञप्ति में इन अधिकारियों को “गणमान्य व्यक्ति” और “शिक्षाविद” के रूप में संदर्भित किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Kerala Government
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स
SKY को यूं बाउंड्री के लिए छटपटाते कभी नहीं देखा होगा…हारते-हारते बचा भारत…जीत के चमके ये 5 सितारे