ABDASA Election Result: कच्छ जिले की अबडासा सीट में 'आप' के बीजेपी को समर्थन के बाद यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस की बीच हुआ.
Abdasa Assembly Election Result 2022: अबडासा विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह जडेजा (pradyumansinh Jadeja) 9431 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. इस चुनाव में प्रद्युम्न सिंह जडेजा (pradyumansinh Jadeja) को 80195 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के जाट मामद जुंग (jat mamad jung) को 70764 वोट मिले हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार HAKUMATSINH JUVANSINH JADEJA 3502 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं. गुजरात के कच्छ जिले की सभी 6 सीटों में मतदान पहले चरण के 1 नवंबर को हुए थे.
2017 में बेहद दिलचस्प था मुकाबला
विधानसभा चुनाव 2017 में कच्छ जिले की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी जबकि 2 सीटें रापर और अबडासा में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. अबडासा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. तब यहां से कांग्रेस से प्रद्युम्न सिंह जडेजा ने बीजेपी प्रत्याशी छबीलभाई नारनभाई पटेल को लगभग 10 हजार वोटों से हराया था. 2017 में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें से 9 की जमानत जब्त हो गई थी. कांग्रेस को 48.8% और बीजेपी को 42.3% वोट प्राप्त हुए थे. उसके बाद 2020 में जडेजा बीजेपी में आ गए और बाद में हुए उपचुनाव में इन्होंने बीजेपी से जीत दर्ज की.
पुरुष और महिला वोटर लगभग समान अनुपात में
आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार कच्छ में 76.89 फीसदी हिंदू 21.14 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं. अबडासा में मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. यहां पुरूष और महिला वोटर भी लगभग समान अनुपात में ही हैं. अबडासा में कुल 2,53,244 वोटर हैं. जिसमें 1,30,219 पुरुष वोटर 1,23,022 महिला वोटर और 3 अन्य वोटर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections