महिला सुरक्षा (Women Safety) के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने एक विवादित बयान दे दिया. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर सीधा हमला बोलते उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर मुद्दे पर खूब बोलते हैं. दुर्भाग्य से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है. इस दौरान उन्होंने साथ ही कहा, 'भारत धीरे-धीरे 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' में तब्दील होता जा रहा है.' लोकसभा में शुक्रवार को भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था.
चौधरी अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरते दिखे हैं. उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि एक ओर राम मंदिर बनाया जा रहा है तो दूसरी ओर सीताएं जलाई जा रही हैं. अधीर रंजन ने तेलंगाना के हैदराबाद में गैंगरेप-मर्डर और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने का मामला उठाया था. कांग्रेस सांसद ने कहा था कि उन्नाव की पीड़िता 95 फीसदी जल गई है. देश में क्या हो रहा है. उन्नाव में कुछ ही दिन पहले जमानत पर छूटे आरोपियों ने दुष्कर्म पीड़िता को जला दिया. आरोपी इतनी ताकत कैसे जुटा पाते हैं. एक तरफ हैदराबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को मार दिया और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में आरोपियों को जमानत मिल जाती है.
पलटवार करते हुए कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti irani) ने कहा कि रेप जैसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद स्मृति ईरानी और विपक्ष के कुछ नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. बाद में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार महिला सुरक्षा पर चर्चा नहीं होने देना चाहती है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सदन में स्मृति ने दुष्कर्म मुद्दे का राजनीतिकरण किया और सत्ता पक्ष के लोगों ने व्यवधान पैदा कर कार्यवाही स्थगित करा दी. चौधरी ने यह दावा किया था कि पीठासीन अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी ने स्पीकर की ओर से दी गई व्यवस्था दरकिनार कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 10, 2019, 13:28 IST