नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है. मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले पर इमरान खान ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद अपनी जनता को राहत देने के लिए रियायती दर पर रूस से तेल खरीदा. इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद, भारत ने अमेरिकी दबाव को दरकिनार किया और जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा.’
उन्होंने भारतीय विदेश नीति की तारीफ की. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से हमारी सरकार यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी.’ उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हमारी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित सर्वोच्च था. लेकिन मीर जाफरों और मीर सादिकों ने पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के लिए विदेशी ताकतों के सामने सिर झुकाया, और अब बिना सिर वाले मुर्गे की तरह अर्थव्यवस्था को पूंछ में बांधकर इधर-उधर भाग रहे हैं.’
Despite being part of the Quad, India sustained pressure from the US and bought discounted Russian oil to provide relief to the masses. This is what our govt was working to achieve with the help of an independent foreign policy.
1/2 pic.twitter.com/O7O8wFS8jn
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 21, 2022
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया. इसके बाद पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी और लिया, ‘इससे (एक्साइज ड्यूटी में कटौती) भारत सरकार के राजस्व पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा.’ एक्साइज ड्यूटी कम होने से राजधानी दिल्ली में 22 मई को पेट्रोल की कीमत 95.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर रही.
For our govt, Pakistan’s interest was supreme but unfortunately the local Mir Jafars & Mir Sadiqs bowed to external pressure forcing a regime change, and are now running around like a headless chicken with the economy in a tailspin.
2/2
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 21, 2022
अतीत में भी इमरान खान भारत की विदेश नीति की सराहना कर चुके हैं. उन्होंने गत 9 अप्रैल को पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के पहले, मार्च के आखिरी हफ्ते में इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित किया था. तब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को खुद्दार कौम बताया था. उन्होंने कहा था कि भारत अपनी फॉरेन पॉलिसी जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाता है, न कि किसी दूसरे देश के दबाव में आकर. इमरान खान ने कहा था कि दुनिया के किसी देश में इतनी हिम्मत नहीं, जो भारत को उसकी विदेश नीति पर ज्ञान दे सके.
आपको बता दें कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए. रूस के साथ व्यापार करना बंद कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी तेल के आयात में कटौती की घोषणा की. यूरोपीय देशों ने रूसी तेल और गैस पर अपनी निर्भरता कम करने का ऐलान किया. रूस ने भारत को कम दर पर कच्चे तेल के आयात की पेशकश की, जिसे मोदी सरकार ने स्वीकार कर लिया. अमेरिका ने इसके लिए भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन मोदी सरकार रूस से तेल आयात के फैसले पर अडिग रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Imran khan, PM Modi