पर हुए हमले के बाद से ही देशभर में कश्मीरी छात्र काफी डरे हुए हैं. कई जगहों पर कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं. ऐसे में कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए अब सीआरपीएफ ने मदद का हाथ बढ़ाया है. सीआरपीएफ की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसपर कॉल कर कश्मीरी छात्र मदद मांग सकते हैं. सीआरपीएफ की टीम उनकी मदद के लिए तुरंत पहुंच जाएगी.
के बाद से भारत के अलग-अलग हिस्सों में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन नंबर 14411 की शुरुआत की है. इस हेल्पलाइन पर फोन कर कश्मीरी छात्र परेशानी होने पर मदद मांग सकते हैं. सेना के अधिकारी जुल्फिकार हसन ने कहा कि- 'कश्मीर से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.'
गौरतलब है कि 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पाकिस्तानी संगठन की तरफ से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 12:14 IST