केरल में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, कहा- खेती का संबंध ‘भारत माता’ से

केरल के वायनाड में ट्रैक्टर रैली के दौरान राहुल गांधी. (INCIndia Twitter/22 Feb 2021)
Farm Laws: राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए ‘मजबूर’ करें जिन्हें भाजपा नीत केंद्र सरकार ने लागू किया है.
- भाषा
- Last Updated: February 22, 2021, 5:37 PM IST
वायनाड (केरल). कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि कृषि एकमात्र व्यवसाय है जिसका संबंध ‘भारत माता’ से है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार को तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने के लिए ‘मजबूर’ करें जिन्हें भाजपा नीत केंद्र सरकार ने लागू किया है.
वायनाड जिले के थ्रिक्काइपट्टा से मुत्तिल के बीच छह किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘पूरी दुनिया भारतीय किसानों की परेशानी देख सकती है, लेकिन दिल्ली की सरकार किसानों का दर्द नहीं समझ पा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पॉप स्टार हैं जो भारतीय किसानों की स्थिति पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन भारत सरकार को इसमें रुचि नहीं है. उन्हें (सरकार को) जब तक मजबूर नहीं किया जाएगा, वे तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे.’
ये भी पढ़ें :- Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर किसान सम्मेलनों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कृषि एकमात्र व्यवसाय है जिसका संबंध ‘भारत माता ’ से है और कुछ लोग इस कारोबार पर कब्जा करना चाहते हैं.’