सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और नौ अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया.
सीबीआई ने 3500 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और नौ अन्य के खिलाफ आज दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया. 72 वर्षीय त्यागी पहले वायु सेना प्रमुख हैं जिनके खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार या किसी आपराधिक मामले में आरोप पत्र दायर किया है.
त्यागी के अलावा एजेंसी ने सेवानिवृत्त एयर मार्शल जे एस गुजराल के साथ पांच विदेशी नागरिकों समेत आठ अन्य के खिलाफ भी विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष आरोप पत्र दायर किया.
अदालत ने आरोप पत्र पर विचार करने के लिये छह सितंबर की तारीख निर्धारित की. आरोप पत्र में एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड भी एक आरोपी है.
सीबीआई के मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर और दस्तावेज और संलग्नक दाखिल करने की संभावना है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2004 से 2007 तक वायुसेना प्रमुख रहे त्यागी और अन्य आरोपियों ने अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत लेकर कंपनी को 53 करोड़ डॉलर का ठेका हासिल करने में मदद की थी.
अगस्ता वेस्टलैंड से खरीदे गए ये 12 हेलीकॉप्टर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश की अन्य शीर्ष वीआईपी हस्तियों की यात्रा के लिए वायुसेना की कम्युनिकेशन स्क्वॉड्रन ने खरीदे थे. सीबीआई इससे पहले निचली अदालत द्वारा त्यागी, उनके चचेरे भाई और एक अन्य आरोपी वकील को जमानत दिए जाने के खिलाफ भी हाईकोर्ट जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
अगस्ता वेस्टलैंड केस: पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को झटका, विदेश यात्रा पर रोक
'एसपी त्यागी ने नकद खरीदी थी करोड़ों की संपत्ति, सरकार को नहीं दी थी सूचना'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI