होम /न्यूज /राष्ट्र /एयर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कालीकट आ रही फ्लाइट के बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. (File Photo)

एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कालीकट आ रही फ्लाइट के बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. (File Photo)

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बयान जारी कर कहा, 'आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑपरेटिंग फ्लाइट B737-800 VT- ...अधिक पढ़ें

अबू धाबी: एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट IX348 की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब उसके लेफ्ट इंजन में आग की लपटें उठने लगीं. फ्लाइट की अबू धाबी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ‘अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट एक के इंजन में आग लगने के बाद वापस, प्लेन की अबू धाबी हवाई अड्डे पर सेफ इमरजेंसी लैंडिंग हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.’ इस विमान में कुल 184 यात्री सवार थे.

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बयान जारी कर कहा, ‘आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑपरेटिंग फ्लाइट  B737-800 VT-AYC IX348 (अबू धाबी-कालीकट) के नंबर 1 इंजन में क्लाइंब के दौरान 1000 फीट पर आग लग गई. इस कारण फ्लाइट को अबू धाबी हवाई अड्डे पर एयरटर्नबैक कराना पड़ा.’ फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, एयर इंडिया के विमान ने अबू धाबी की टाइमिंग रात 9.59 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 3:29 बजे) उड़ान भरी और 45 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस हिसाब से विमान 1,975 फीट की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंचा होगा, जब इंजन में आग लगने की घटना हुई.

इससे पहले गत 23 जनवरी को एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिवेंद्रम से मस्कट जाने वाली फ्लाइट को उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा था, क्योंकि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. बीते साल 22 दिसंबर को भी दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक सांप पाया गया था. यह विमान कालीकट से उड़ा था और दुबई पहुंचने के बाद विमान में सांप की मौजूदगी का पता चला था. चार दिन पहले लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की पक्षी टकराने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. ऐसा ही दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे एयर विस्तारा की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया था.

Tags: Air India Express, Air India Flights, Emergency landing

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें