वियना फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव यात्री के साथ भारत आए लोगों को एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने 25 फरवरी को वियना से भारत आने वाली फ्लाइट के यात्रियों से स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल मानने को कहा है (फाइल फोटो, PTI)
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल (Health Ministry protocols) के मुताबिक इन यात्रियों (Passengers) को घर पर अन्य लोगों से अलग 14 दिनों के लिए रहना होगा. इस दौरान उन पर वायरस (Virus) के लक्षणों के लिए निगरानी रखी जाएगी.
- News18Hindi
- Last Updated: March 3, 2020, 5:42 PM IST
नई दिल्ली. एयर इंडिया (Air India) ने 25 फरवरी को वियना से दिल्ली आने वाली उड़ान (Vienna-Delhi Flight) से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल (Health Ministry Protocols) का अनुसरण करने को कहा है. 25 फरवरी को वियना से आने वाली फ्लाइट में एक यात्री को कोरोना वायरस पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाया गया है, जिसके बाद एयर इंडिया ने यह हिदायत जारी की है.
प्रोटोकॉल (Protocol) के मुताबिक इन यात्रियों (Passengers) को घर पर अन्य लोगों से अलग 14 दिनों के लिए रखना होगा. इस दौरान उन पर वायरस (Virus) के लक्षणों के लिए निगरानी रखी जाएगी.
एयर इंडिया ने दी स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रोटोकॉल मानने की हिदायत
पीटीआई-भाषा के मुताबिक एयर इंडिया ने उन यात्रियों, जिन्होंने 25 फरवरी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए यात्री के साथ यात्रा की थी, से स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल (Health Ministry protocols) मानने को कहा है.
बता दें इससे पहले एयर इंडिया ने 25 फरवरी की वियना-दिल्ली उड़ान में कोरोना वायरस संक्रमित एक यात्री के होने के कारण चालक दल के सभी सदस्यों को 14 दिनों के लिए अपने-अपने घरों में ही लोगों से अलग रहने को कहा है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट AI1 54 यात्रियों को वियना से लेकर नई दिल्ली आई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवायज़री, इन 5 देशों के वीज़ा सस्पेंड
प्रोटोकॉल (Protocol) के मुताबिक इन यात्रियों (Passengers) को घर पर अन्य लोगों से अलग 14 दिनों के लिए रखना होगा. इस दौरान उन पर वायरस (Virus) के लक्षणों के लिए निगरानी रखी जाएगी.
एयर इंडिया ने दी स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रोटोकॉल मानने की हिदायत
पीटीआई-भाषा के मुताबिक एयर इंडिया ने उन यात्रियों, जिन्होंने 25 फरवरी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए यात्री के साथ यात्रा की थी, से स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल (Health Ministry protocols) मानने को कहा है.
Air India asks passengers, who travelled on Feb 25 with person who tested positive for coronavirus, to follow Health Ministry protocols
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2020
बता दें इससे पहले एयर इंडिया ने 25 फरवरी की वियना-दिल्ली उड़ान में कोरोना वायरस संक्रमित एक यात्री के होने के कारण चालक दल के सभी सदस्यों को 14 दिनों के लिए अपने-अपने घरों में ही लोगों से अलग रहने को कहा है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट AI1 54 यात्रियों को वियना से लेकर नई दिल्ली आई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवायज़री, इन 5 देशों के वीज़ा सस्पेंड