होम /न्यूज /राष्ट्र /Air India Pee Case: जमानत पाने के लिए शंकर मिश्रा ने लगाए नए आरोप, कहा- महिला को पेशाब पर कंट्रोल नहीं

Air India Pee Case: जमानत पाने के लिए शंकर मिश्रा ने लगाए नए आरोप, कहा- महिला को पेशाब पर कंट्रोल नहीं

एअर इंडिया पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा

एअर इंडिया पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा

Air India Pee Case: आरोपी के वकील ने इससे पहले मिश्रा की ओर से कहा था, ‘‘मैं आरोपी नहीं हूं. कोई और होना चाहिए. ऐसा लगत ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. एयर इंडिया की उड़ान (Air India Flight) में एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी व्यक्ति शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) ने अपनी जमानत याचिका में आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता ऐसी समस्या से पीड़ित थीं जिसके चलते वह मूत्र पर संयम नहीं रख पाती हैं. इस आरोप की पुष्टि करने के लिए शंकर मिश्रा ने कहा कि घटना के बाद उन्हें जो चादर मुहैया कराई गई थी वह गीली ही रही जो कि उनकी इस स्थिति को साबित करती है. सीएनएन न्यूज18 को शुक्रवार को मिली याचिका की एक प्रति में इस बात का खुलासा हुआ है.

मिश्रा पर 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में महिला की सीट तक नशे की हालत में चलने और खुद को एक्सपोज करने और उस पर पेशाब करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. 13 जनवरी को मामले में आश्चर्यजनक नया मोड़ आ गया और मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने कथित अपराध नहीं किया था और शिकायतकर्ता ने खुद ही पेशाब किया था. अगले दिन, शिकायतकर्ता ने दावे को खारिज कर दिया और इसे ‘‘पूरी तरह से झूठा एवं मनगढंत’’ और ‘‘अपमानजनक एवं नीचा दिखाने वाला’’ करार दिया.

हालांकि, शुक्रवार को शिकायतकर्ता के खिलाफ अपने दावों के संबंध में अदालत में अपनी पहली प्रस्तुति में याचिका में कहा गया है कि “यह असामान्य नहीं है कि कई लोग इस तरह की स्थिति से पीड़ित होते हैं.”

याचिका में कहा गया, “यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि ये बीमारी और स्वास्थ्य स्थितियों का एक लक्षण है.” इस तरह केअसंयम का मुद्दा हमारी आदतों/चिकित्सा स्थितियों और शारीरिक स्थिति का परिणाम है.

इससे पहले दलील में कही थीं ये बातें
आरोपी के वकील ने इससे पहले मिश्रा की ओर से कहा था, ‘‘मैं आरोपी नहीं हूं. कोई और होना चाहिए. ऐसा लगता है कि उसने (महिला) खुद ही पेशाब किया. वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी जिससे कथक नृत्य से जुड़े कई लोग पीड़ित प्रतीत होते हैं. ये वो नहीं था. बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी (महिला की) सीट तक नहीं जा सकता था.’’

आरोपी के वकील ने कहा था, ‘‘उसकी (महिला की) सीट पर केवल पीछे से ही जाया जा सकता था और किसी भी हालत में पेशाब सीट के सामने वाले हिस्से तक नहीं पहुंच सकता था. साथ ही शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की.’’

Tags: Air india, Flight Passenger

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें