Weight Loss and Ajwain: भारत में अजवाइन (Ajwain) या Carom Seeds का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. पेट से जुड़ी समस्याओं में अजवाइन का कोई जवाब नहीं है. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में इसके औषधीय गुणों के बारे में तो बताया ही जाता है, कई मेडिकल रिसर्च में भी अजवाइन के गुणों को साबित किया गया है. अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक रिसर्च पेपर (US National institute of health) में पाया गया है कि अजवाइन एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर है. भारत में सदियों से अजवाइन का इस्तेमाल चर्बी को घटाने में किया जाता रहा है.
अजवाइन में डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करने की जबर्दस्त क्षमता है. अजवाइन को डिस्टील्ड कर जो तेल निकाला जाता है वह कई मेडिसीनल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है. अजवाइन शरीर की चर्बी को जला देता है जिससे वजन कम करने में बहुत मददगार होता है.
अजवाइन में मौजूद गुणकारी रसायन
अजवाइन के तेल में थॉयमोल (thymol) रसायन पाया जाता है. साइंटिफिक रूप से यह तेल एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. अजवाइन को डिस्टिलिंग कर यह एसेंशियल ऑयल निकाला जाता है. इसमें थॉयमोल के अलावा गामा टरपिनेन और पी साइमेन (thymol, gamma-terpinene, p-cymene) रसायन पाया जाता है. यह खुशबूदार तेल (volatile oil) है जो नर्व कोशिकाओं को जल्दी उत्तेजित करता है. अमेरिकी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के एक रिसर्च पेपर में लिखा गया है कि अजवाइन के तेल में thymol, γ-terpinene, para-cymene, and α- and β-pinene जैसे रसायन पाए जाते हैं जो कई अद्भुत गुणों से भरपूर है.
रिसर्च में कहा गया है कि अजवाइन कई सक्रिय कंपाउंडों का एक बेहतरीन स्रोत है जिसमें कई तरह औषधीय प्रभाव हैं. अजवाइन का वैज्ञानिक नाम Trachyspermum ammi है. इसे टी-एमी भी कहा जाता है. अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने अजवाइन पर शोध प्रकाशित किया है. इस रिसर्च के मुताबिक अजवाइन के तेल से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. इसके अलावा यह पेशाब संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है.
किस तरह करता है वजन कंट्रोल
अजवाइन में लैक्सेटिव गुण पाया जाता है. यानी यह पाचन शक्ति को मजबूत करता है. इससे वजन कंट्रोल रहता है. इसके पीछे का विज्ञान यह है कि अजवाइन में थॉयमोल (thymol) रसायन पाया जाता है जो इसके तेल में मौजूद रहता है. थॉयमोल आंत में गैस्ट्रिक जूस के उत्पादन को तेज कर देता है. गैस्ट्रिक जूस भोजन को अवशोषित करने के लिए अनिवार्य तत्व है. जब शरीर में पाचन शक्ति मजबूत होगा तो वजन पर कंट्रोल होना आम बात हो जाएगी. इसके अलावा अजवाइन में फाइबर मौजूद होता है. फाइबर भोजन को पचाने में मदद करता है. इसके अलावा फाइवर शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health