होम /न्यूज /राष्ट्र /अकाल तख्त के जत्थेदार ने भगोड़े अमृतपास सिंह को दी सलाह, वीडियो मैसेज में पंजाब पुलिस पर उठाए सवाल

अकाल तख्त के जत्थेदार ने भगोड़े अमृतपास सिंह को दी सलाह, वीडियो मैसेज में पंजाब पुलिस पर उठाए सवाल

अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमृतपाल को सरेंडर करने की सलाह दी.

अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमृतपाल को सरेंडर करने की सलाह दी.

Amritpal Singh News: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का वीडियो मैसेज
भगोड़े अमृतपाल सिंह को दी सरेंडर करने की सलाह
जत्थेदार ने पंजाब पुलिस पर भी उठाया सवाल

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भगोड़े अमृतपाल को एक स्पेशल मैसेज दिया है. उन्होंने ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ को पुलिस के सामने सरेंडर करने और जांच में सहयोग करने की सलाह दी है. अकाल तख्त के जत्थेदार ने पुलिस पर भी सवाल उठाया और पूछा है कि अभी तक अमृतपाल को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाए? . बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है, जब पुलिस ने उसके और उसके नेतृत्व वाले संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.

अकाल तख्त के जत्थेदार ने शनिवार को एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘दुनिया भर में रहने वाले हर सिख के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य में भारी पुलिस बल होने के बावजूद अमृतपाल को कैसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका?’

बुलाई गई विशेष सभा
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि ‘अगर अमृतपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, तो पुलिस को इस बात का खुलासा कर देना चाहिए.’ वहीं जत्थेदार ने पंजाब की स्थिति पर चर्चा करने के लिए लगभग 60 से 70 सिख संगठनों, मदरसों और निहंग संगठनों की एक विशेष सभा भी बुलाई है. बताया जा रहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:  Amritpal Singh News: अमृतपाल कोई धार्मिक सिख नहीं, पत्नी को था पीटता, पराई महिलाओं का भी है शौकीन

अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में महिला गिरफ्तार
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को कथित रूप से शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, अमृतपाल और उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह कथित तौर पर 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के घर पर रुके थे. पुलिस ने कहा कि बलबीर ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद जाने से पहले अमृतपाल और पापलप्रीत को कथित तौर पर 5 से 6 घंटे तक पनाह दिया था.

18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह
बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने पुलिस को चकमा दिया था और पंजाब के जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर फरार हो गया था. फिर पटियाला में शनिवार को सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कथित तौर पर जैकेट और पतलून पहने अमृतपाल सिंह मोबाइल पर बात करते दिखाई दिया था. (पीटीआई इनपुट के साथ)

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें