छात्रा के रक्त में मरकरी स्तर 46 था जबकि सामान्य तौर पर यह 7 होना चाहिए. (File Photo)
मुंबई. महाराष्ट्र में एक ब्यूटी क्रीम (Beauty Cream) लगाने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं को किडनी की बीमारी (Kidney Disease) हो गई. राज्य के अकोला जिले में एक ब्यूटीशियन से खरीदी गई स्थानीय रूप से निर्मित फेयरनेस क्रीम का उपयोग करना एक छात्रा और उसके घर की दो अन्य महिलाओं को अस्पताल तक ले गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की अनुसार, एक 20 वर्षीय बायोटेक छात्रा ने स्थानीय रूप से निर्मित फेयरनेस क्रीम (Fairness Creams) का उपयोग जब शुरू किया तो उसके चेहरे की चमक को लेकर सभी ने तारीफ शुरू कर दी. इसके बाद छात्रा की मां और बहन ने भी इस क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
हालांकि ब्यूटी क्रीम के लगाने के चार महीने बाद ही उन्हें ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस (Glomerulonephritis) हो गया. ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें गुर्दे (Kidney) के छोटे फिल्टर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. गुर्दों में तकलीफ होने के बाद एक ही घर की तीन महिलाओं को देख कर डॉक्टर ने भी हैरानी जताई. छात्रा का इलाज कर रही डॉक्टर ने कई जांच के बाद यह पाया कि गुर्दे की इस समस्या के लिए उनकी मेकअप किट जिम्मेदार है. इसके बाद प्रयोगशाला में किए गए क्रीम सहित विभिन्न वस्तुओं के परीक्षण के परिणामों ने डॉक्टरों को चौंका दिया. डॉक्टर ने बताया कि स्किन क्रीम में मरकरी का स्तर 1 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) से कम के स्वीकार्य स्तर के मुकाबले हजारों में था. साथ ही छात्रा के रक्त में मरकरी स्तर 46 था जबकि सामान्य तौर पर यह 7 होना चाहिए.
आपको बता दें कि मनुष्यों के लिए बेहद घातक मरकरी मेलानोसाइट्स (Melanocytes) को रोक सकता है, जिससे त्वचा में निखार आता है. चूंकि क्रीम में मरकरी की उच्च मात्रा थी, इसलिए यह उनके गुर्दों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करते हुए उनकी त्वचा को गोरा बना रहा था. रिपोर्ट के अनुसार छात्र अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं लेकिन उनकी मां और बहन बेहतर इलाज मिलने के कारण ठीक हो गई हैं. सौंदर्य प्रसाधनों में भारी धातुओं की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है. 2014 में, दिल्ली स्थित सीएसई ने 32 क्रीमों का परीक्षण किया और पाया कि 14 में भारी धातुंए थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty treatments, Doctors, Kidney disease