पटना. बिहार में शराबबंदी (Liquor Prohibition Law In Bihar) को सफल बनाने के लिए हर दिन नीतीश सरकार (Nitish Government) की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कड़े शब्दों में निर्देश भी दिया है कि शराबबंदी (Alcohol Ban In Bihar) को असफल करने की जो भी कोशिश करेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इस अभियान को सफल बनाने के लिए थानेदार से लेकर चौकीदार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर थानेदार के साथ-साथ चौकीदार (Bihar Watchman) पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. नीतीश सरकार के इसी आदेश के बाद से बिहार के कई जिलों के चौकीदार नाराज हैं और पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इनकी मांग है कि चौकीदार पर जिम्मेदारी तो दे दी गई है लेकिन उसके मुताबिक ना तो सहूलियत दी जा रही है और ना ही सुरक्षा. इसकी वजह से चौकीदार शराब की सूचना तो जान पर खेल कर दे देते हैं लेकिन इसी वजह से उनकी नौकरी और जान पर खतरा बढ़ गया है. यही वजह है की एक तरफ नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकलने वाले हैं और शराबबंदी से जुड़ी जानकारी लेंगे. वहीं दूसरी तरफ बिहार के कई जिले के चौकीदार पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के इन्हीं चौकीदारों के ऊपर शराबबंदी को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
पटना में प्रदर्शन कर रहे चौकीदारो को लीड कर रहे संत सिंह के अनुसार, सरकार शराबबंदी अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे तो कर रही है. इसके लेकर चौकीदार पर बड़ी जिम्मेदारी भी डाल दी है लेकिन सरकार को ये भी तो देखना होगा की जिस चौकीदार पर बड़ी जिम्मेदारी डाल रहे हैं उसकी सुरक्षा और उसको क्या सुविधा दे रहे हैं. सरकार चौकीदारों से काम तो लेना चाहती है लेकिन ना तो सुरक्षा दे रही है और ना ही सुविधाएं लेकिन कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार रहती है.
संपदा पासवान नवादा में चौकीदार ने कहा कि हम जान पर खेल कर थानेदार को शराब की जानकरी देते हैं लेकिन वो सूचना थाने से लीक कर दिया जाता है. थाना में हर वक्त दलाल बैठा रहता है जो हमारी सूचना को शराब माफिया तक पहुंचाता है जिससे जान पर खतरा बना रहता है. दर असल बिहार में इस समय लगभग बीस हजार के आसपास चौकीदार है जिनके ऊपर शराबबंदी अभियान को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है.
इन चौकीदारों को जो प्रमुख मांग है वो इस प्रकार है-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Liquor Ban, Liquor Mafia