होम /न्यूज /राष्ट्र /सेना कैंप, पुलिस थाने और हिंदुओं के धार्मिक स्थल पर हमले का अलर्ट; रावलपिंडी में रची गई साजिश

सेना कैंप, पुलिस थाने और हिंदुओं के धार्मिक स्थल पर हमले का अलर्ट; रावलपिंडी में रची गई साजिश

पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर निगरानी करते सेना के जवान. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर निगरानी करते सेना के जवान. (फाइल फोटो)

Jammu Kashmir Terror Attack Alert: सुरक्षा एजेंसियो को इनपुट मिले हैं कि कशमीर मे बुरी तरीके से पिटे आतंकी सगंठन राजौरी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

5 अगस्त 2022 को रावलपिंडी में सेना के गुप्त स्थान पर यह बैठक हुई.
राजौरी और पुंछ मे बड़े हमले की योजना बना रहे हैं आतंकवादी.
कश्मीर से जैश-ए-मोहम्मद के कुछ समूह भी इसी इलाके की और बढ़ रहे हैं.

श्रीनगर. कश्मीर में बुरी तरीके से पिटे आतंकी सगंठनों ने अब हिंदुओं पर हमले की साजिश रची है. इसके साथ ही सेना के कैम्प और पुलिस थाने पर आतंकी हमले की अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियो को इनपुट मिले हैं कि कशमीर मे बुरी तरीके से पिटे आतंकी सगंठन राजौरी और पुंछ मे बड़े हमले की योजना बना रहे हैं और उनके निशाने पर कुछ प्रमुख धार्मिल स्थल भी हो सकते हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि ये साजिश पाकिस्तानी सेना के टांप कमांडरों के साथ आतंकियों व आईएसआई के आधिकारियों की एक बड़ी बैठक मे रची गई है.

सूत्रों के अनुसार, सीमा पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक सेना के कुछ कमाडंरों की 5 अगस्त 2022 को रावलपिंडी में सेना के गुप्त स्थान पर ये बैठक हुई है. उसके बाद पीओके के रावलकोट मे खुफिया एजेंसी के आधिकारियो और पाक सेना के कुछ कमांडरों ने आतंकी सगंठनों के कमाडंरो के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए हैं. बैठक में आतंकियों के राजौरी, पुंछ और कश्मीर में पहुंचने की बात हुई है और उनके पास हथियारों को ड्रोन के जरिए पहुंचने की बात भी कही गई है.

कश्मीर में सक्रिय कुछ आतंकियों के राजौरी व पुंछ के पहाड़ों, जिसमें पीर पंजाल और बुद्दल कडीं इलाके में पहुंचने का जिक्र भी किया गया है. सूत्रों का कहना है कि 11 अगस्त को राजौरी के दरहाल इलाके मे सेना के परगाल कैंप पर हुआ फिदायन हमला भी इसी साजिश का एक हिस्सा था, जिसमें दो फिदायीन मारे गए और भारतीय सेना के चार जवान शहीद हुए थे.

गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से राजौरी और पुंछ में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी हैं. हालांकि, 18 जुलाई 2022 को पुलिस ने एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए 7 आतंकियों को जम्मू प्रांत के राजौरी और कठुआ से गिरफ्तार किया था, जबकि लशकर आतंकी तालिब हुसैन व उसके एक साथी को रियासी मे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. माना जा रहा है कि इन लोगों के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान मे बैठे आतंकी कमांडरों को अब नए निर्देश जारी किए गए है.

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार राजौरी व पुंछ में इस समय 8 से 10 तक आतंकियों की मौजदूगी हो सकती है और ये सभी पाकिस्तानी हैं और लश्कर- ए-तैयबा के जुड़े हैं. वहीं, कश्मीर से जैश के कुछ समूह भी इसी इलाके की और बढ़े हैं. यही कारण है कि पुंछ के मेंढर और राजौरी बुद्दल इलाके में तीन दिन से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है और एलओसी पर नौशेरा सेक्टर मे आतंकियों की घुसपैठ करने की तैयारी को देखते हुए यहां पर भी सेना व पुलिस का सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया है.

Tags: Jammu kashmir, Pakistan, Rawalpindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें