डीडीसी चुनावों में कांग्रेस पीपुल्स एलायंस के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में होने वाले जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी जम्मू-कश्मीर ने पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के साथ हाथ मिला लिए हैं. राज्य के कांग्रेस प्रमुख जीए मीर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन, कांग्रेस, पीडीपी और अन्य लोग डिस्ट डेवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी) के चुनाव लड़ेंगे. मीर ने कहा, हम उन लोगों को हराने की कोशिश करेंगे जो बलपूर्वक केंद्र शासित प्रदेश में अधिनियमों और कानूनों को लागू कर रहे हैं.
महज एक दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी मोंगा ने कहा था कि जिला विकास परिषद के चुनाव को लेकर हमने विचार विमर्श किया है. कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस पीपुल्स एलायंस के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. सीटों पर तालमेल किया गया है.
Alliance of J&K National Conference, Congress, PDP & others will contest Dist Development Council (DDC) poll. We'll try to defeat those who've been forcefully implementing Acts & laws in UT & policies which doesn’t seem to be in favour of people here: GA Mir, J&K Congress Chief pic.twitter.com/e4ThsnZpnr
— ANI (@ANI) November 15, 2020
.
Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir news
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर