Amazon पर बिक रहा स्वर्ण मंदिर की तस्वीर वाला टॉयलेट, अकाली विधायक ने जताया विरोध

एमेजॉन पर बिक रही विवादित टॉयलेट सीट
दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणी अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस फोटो को ट्वीट किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 19, 2018, 1:56 PM IST
ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपने पोर्टल पर एक टॉयलेट सीट की बिक्री के ज़रिए विवाद को जन्म दे दिया है. एमेजॉन पर बिक्री के लिए मौजूद एक टॉयलेट सीट पर गोल्डन टेंपल की तस्वीर लगी दिखाई गई है. इस विवादित प्रोडक्ट की बिक्री से नाराज़ लोगों ने एमेजॉन से इसे तुरंत हटाने की मांग की है.
असल में, हरमिंदर साहिब या स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है. दुनियाभर से सिख और दूसरे धर्मों के लोगों की आस्थाएं भी इससे जुड़ी हैं. दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणी अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस फोटो को ट्वीट किया है. विधायक सिरसा ने एमेजॉन से तुरंत इस प्रोडक्ट को हटाने और इसे बेचने वाली कंपनी को बैन करने की मांग कर डाली है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इस तरह के प्रोडक्ट कुछ और नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हैं. इस प्रोडक्ट के विवरण में भी उस धर्मस्थल के शब्द का इस्तेमाल किया गया है और आप फिर भी इसे अपने पोर्टल पर बेच रहे हैं. मैं एमेजॉन को चेतावनी देता हूं कि तुरंत इस प्रोडक्ट को हटाया जाए और इसे बेचने वाली कंपनी को बैन किया जाए, नहीं तो दुनियाभर में विरोध के लिए तैयार रहें.'
एमेजॉन का विवादों से पुराना नाता
आपको बता दें कि पहले भी कई विवादित प्रोडक्ट की बिक्री को लेकर एमेजॉन विवादों में रह चुकी है. इससे पहले भारतीय झंडे तिरंगे जैसा डोरमेट (पायदान) बेचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमेजॉन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था. उन्होंने एमेजॉन को कड़ी चेतावनी देते हुए एमेजॉन कनाडा से तिरंगे जैसा डोरमेट हटाने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा था. यही नहीं एमेजॉन ने हिंदू देवी-देवताओं की फोटोज वाले डोरमैट भी बेचे थे, जिसके बाद हजारों लोगों ने उसकी ऐप डिलीट कर दी थी.
असल में, हरमिंदर साहिब या स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है. दुनियाभर से सिख और दूसरे धर्मों के लोगों की आस्थाएं भी इससे जुड़ी हैं. दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणी अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस फोटो को ट्वीट किया है. विधायक सिरसा ने एमेजॉन से तुरंत इस प्रोडक्ट को हटाने और इसे बेचने वाली कंपनी को बैन करने की मांग कर डाली है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इस तरह के प्रोडक्ट कुछ और नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हैं. इस प्रोडक्ट के विवरण में भी उस धर्मस्थल के शब्द का इस्तेमाल किया गया है और आप फिर भी इसे अपने पोर्टल पर बेच रहे हैं. मैं एमेजॉन को चेतावनी देता हूं कि तुरंत इस प्रोडक्ट को हटाया जाए और इसे बेचने वाली कंपनी को बैन किया जाए, नहीं तो दुनियाभर में विरोध के लिए तैयार रहें.'
These products are no less that blasphemy @amazon @amazonIN
Even the description writes words “Holy Shrine” and your web portal still allows them to be marketed/sold!!!I warn Amazon to immediately withdraw such products and ban the sellers or be ready for a worldwide protest pic.twitter.com/AhUu14xTa6— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 19, 2018
एमेजॉन का विवादों से पुराना नाता
आपको बता दें कि पहले भी कई विवादित प्रोडक्ट की बिक्री को लेकर एमेजॉन विवादों में रह चुकी है. इससे पहले भारतीय झंडे तिरंगे जैसा डोरमेट (पायदान) बेचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमेजॉन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था. उन्होंने एमेजॉन को कड़ी चेतावनी देते हुए एमेजॉन कनाडा से तिरंगे जैसा डोरमेट हटाने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा था. यही नहीं एमेजॉन ने हिंदू देवी-देवताओं की फोटोज वाले डोरमैट भी बेचे थे, जिसके बाद हजारों लोगों ने उसकी ऐप डिलीट कर दी थी.