कुपवाड़ा जिले में स्थित मां शारदा मंदिर का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को किया. (फोटो ANI और Twitter/@panditaAPMCC63)
श्रीनगर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास माता शारदा देवी मंदिर (Mata Sharda Devi Temple) का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेशें में पुरानी परंपराओं, संस्कृति और ‘गंगा जमुनी तहजीब’ की वापसी हो रही है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार शाह ने कहा कि मंदिर का खुलना नई सुबह की शुरुआत है और शारदा संस्कृति को पुनर्जीवित करने की तलाश है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘माता शारदा मंदिर हमारे नए साल के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोला जा रहा है. यह देश भर के भक्तों के लिए शुभ शगुन है. माता शारदा की कृपा अब आने वाली सदियों तक पूरे देश पर बनी रहेगी.’
Virtually addressing the inauguration ceremony of Maa Sharda Temple at Kupwara, Jammu & Kashmir.
https://t.co/HAPkhxpxAT— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2023
पढ़ें- कितना पुराना है हिंदू नव वर्ष, अंग्रेजी और हिंदी कैलेंडर में क्या अंतर है
केंद्रीय मंत्री ने खेद व्यक्त किया कि वह शारीरिक रूप से उस स्थान पर उपस्थित नहीं हो सके. लेकिन जम्मू और कश्मीर के अपने अगले दौरे पर मंदिर जाने का उन्होंने वादा किया. उन्होंने कहा कि शारदा पीठ को कभी भारतीय उपमहाद्वीप में शिक्षा का केंद्र माना जाता था. करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर नियंत्रण रेखा के पास शारदा पीठ खोलने की मांग का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार निश्चित रूप से इस पर प्रयास करेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.
महबूबा मुफ्ती भी हुईं खुश
ANI के अनुसार कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर के उद्घाटन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी खुश नजर आईं. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा माता शारदा देवी मंदिर के उद्घाटन पर कहा, ‘शारदा मंदिर खोलना बहुत अच्छी बात है. यह कुछ ऐसा है जिसका कश्मीरी पंडित इंतजार कर रहे थे और वे वास्तव में इसे खोलना चाहते थे. तो यह अच्छी बात है.’
.
Tags: Home Minister Amit Shah, Jammu and kashmir
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के