होम /न्यूज /राष्ट्र /बहुत शातिर है अमृतपाल, पुलिस को चकमा देने को हर 12 घंटे पर चेंज कर रहा लोकेशन, ये लोग दे रहे भगोड़े का साथ

बहुत शातिर है अमृतपाल, पुलिस को चकमा देने को हर 12 घंटे पर चेंज कर रहा लोकेशन, ये लोग दे रहे भगोड़े का साथ

खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह. (फाइल फोटो)

खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह. (फाइल फोटो)

Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस ने दिल्ली के तिलक नगर इलाके से अमृतपाल सिंह के पुराने बीमा एजेंट को भी हिरासत में लिया ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. कई राज्यों की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस को करीब एक हफ्ते से चकमा देने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मदद करने वालों में एक रिपोर्टर समेत पुराने दोस्त भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में फैले अमृतपाल सिंह के समर्थकों की एक सूची तैयार की है, जहां उनके सहयोगियों की पहचान की गई है और वे जांच के घेरे में हैं.

संभावना है कि अमृतपाल सिंह हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी छिपा हो सकता है. हालांकि, उसके मोबाइल लोकेशन में बार-बार बदलाव होने के कारण एजेंसियां ​​उसके सटीक स्थान को ट्रैक नहीं कर पा रही हैं और यह संदेह है कि वह एक पुराने फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहा है.

नशा मुक्ति की आड़ में अमृतपाल का खतरनाक मंसूबा! जो नहीं चलाना चाहते थे बंदूक, उनकी जानवरों की तरह की जाती थी पिटाई

सूत्रों ने कहा कि बहुत कम समर्थकों को सिंह के सटीक ठिकाने के बारे में पता है और उन्हें हर 12 घंटे में अपना छिपने का स्थान बदलने के लिए मजबूर किया जाता है. गिरफ़्तार किए गए अमृतपाल सिंह के सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि वे उसकी यात्रा को ट्रैक करने में असमर्थ थे और केवल उसके ठहरने के स्थान बारे में जानते थे. उन्हें सिंह के लिए व्यवस्था करने को कहा गया था, लेकिन उनके साथ कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की गई थी.

सामने आया खालिस्तान का खतरनाक प्लान! पहले अमृतपाल फरार, अब पासपोर्ट और करेंसी की डमी वेबसाइट पर अपलोड

एक खुफिया अधिकारी के अनुसार, सिंह का स्थानीय समर्थन जो उसे हर तरह की मदद दे रहा है, उसकी पहचान पापलप्रीत के रूप में हुई है, जो एक छोटा रिपोर्टर है. सूत्रों ने कहा कि पापलप्रीत ही अमृतपाल सिंह को पंजाब से ले गया और उसे हरियाणा में छोड़ दिया एवं कुरुक्षेत्र में बलजीत कौर के घर में रहने की व्यवस्था भी उसने ही करवाई थी. पंजाब पुलिस कई बार सिंह के साथ रिपोर्टर को स्पॉट कर चुकी है.

पंजाब पुलिस ने दिल्ली के तिलक नगर इलाके से अमृतपाल सिंह के पुराने बीमा एजेंट को भी हिरासत में लिया है. एजेंसियों को संदेह है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश चला गया होगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की स्थानीय पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है.

Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Khalistani Terrorists

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें