होम /न्यूज /राष्ट्र /कुरुक्षेत्र की महिला के घर मिली अमृतपाल सिंह को पनाह, हिमाचल-UP बॉर्डर पर सख्त निगरानी, उत्तराखंड में भी अलर्ट

कुरुक्षेत्र की महिला के घर मिली अमृतपाल सिंह को पनाह, हिमाचल-UP बॉर्डर पर सख्त निगरानी, उत्तराखंड में भी अलर्ट

अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुजेट सामने आया है.

अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुजेट सामने आया है.

Amritpal Singh News: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक महिला के घर रुका था अमृतपाल
घर के बाहर छाता लेकर निकलता दिखा खालिस्तानी समर्थक
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार, जांच जारी

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की तरफ से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)  अमृतपाल का एक नया सीसीटीवी वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में भगोड़ा अमृतपाल छाता लेकर जाता दिखाई दे रहा है. वह कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक महिला के घर पर रुका था. वीडियो में वो उसी घर से बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो 22 मार्च का बताया जा रहा है. इस बाद पुलिस ने इस महिला से पूछताछ की जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहबाद की रहने वाली 28 साल की बलजीत कौर के घर एक सफेद स्कूटी पर अमृतपाल सिंह और उसका करीबी बताया जा रहा पप्पलप्रीत पहुंचे थे. आरोपी महिला पहले से ही पप्पलप्रीत के संपर्क में थी.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथी पप्पलप्रीत सिंह को कथित रूप से घर में पनाह देने वाली महिला को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक बलजीत कौर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में रहती है. उसके साथ उसका भाई और पिता भी रहते थे. उसका भाई कुरुक्षेत्र में एसडीएम कार्यालय में काम करता है, जबकि पिता दूध का कारोबार करते हैं. सूत्रों के मुताबिक शक है कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत रविवार की रात इस महिला के घर पर रुके थे. फिर सोमवार दोपहर वहां से फरार हो गए. अब पुलिस आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जल्लूपुर खेड़ा में बनाया फायरिंग रेंज

कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा, ‘कुछ इनपुट थे कि बलजीत कौर पप्पलप्रीत के संपर्क में थी. वह पहले भी उससे मिलने आया करता था. आशंका जताई जा रही है कि पप्पलप्रीत और अमृतपाल रविवार की रात उसके घर पर रुके और फिर सोमवार को निकल गए. कुछ पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को सूचित किया गया और महिला को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया. वह एमबीए कर चुकी है, लेकिन बेरोजगार है.आईजी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अब तक इस मामले में 207 लोगों को अरेस्ट किया गया. 30 लोग ऐसे हैं जिनकी क्रिमिनल केस में कार्रवाई की जा रही है, जबकि बाकी लोगों पर प्रीवेंटिव तौर पर एक्शन लिया गया है. अमृतपाल सिंह का रूट लगातार ट्रैक किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों की पुलिस भी उसके पीछे है.

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने, रेहड़ी पर बाइक रख भागता दिखा खालिस्तानी समर्थक

जालंधर के शेखुपुर में इन लोगों ने एक बाइक ली और दरिया को पार करने का प्रयास किया. लडोवाल रेलवे स्टेशन के आस-पास ये लोग रुके थे. अमृतपाल सिंह की आखरी लोकेशन हरियाणा में पाई गई है. हरियाणा कुरुक्षेत्र के शाहबाद से बलजीत कौर नाम की एक महिला को हिरासत में लिया गया है. पता चला है कि 19 तारीख की रात अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इसी महिला के घर रुका था. यह महिला उसके सहयोगी पप्पल प्रीत को जानती है.आईजी ने कहा कई तथ्य मिले हैं जिससे पता लगता है कि यह तमाम लोग एंटी नेशनल एक्टिविटीज में शामिल थे.जल्लूपुर खेड़ा में फायरिंग रेंज बनाकर वहां प्रैक्टिस की जा रही थी. आनंदपुर खालसा कोर्स बनाने के भी कई सबूत मिले हैं.

Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें