पुलिस को खुफिया एजेंसियों से पता चला है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल दिल्ली पहुंच चुका है. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़. वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख और खालिस्तानी समर्थ अमृतपाल सिंह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सूत्रों से पता चला है कि पुलिस को इस बात के इनपुट्स मिले हैं कि भगोड़ा अमृतपाल दिल्ली के ISBT बस अड्डे पर उतरा है. इसके बाद से पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली और उससे लगे बॉर्डर पर अमृतपाल की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.
साधु के भेष में भाग रहा है अमृतपाल!
साथ ही यह भी इनपुट्स मिले हैं कि सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल साधु के भेष में भागता फिर रहा है. पप्पलप्रीत लगातार उसके साथ है. इनपुट्स मिलने के बाद ISBT बस अड्डे पर सुबह से दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की टीमें मौजूद हैं. कई CCTV फुटेज भी खंगाले गए हैं. पंजाब पुलिस ने इंदौर से सुक्खा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. हरियाणा से अमृतपाल ने सुक्खा को फोन किया था. अमृतपाल ने कुरुक्षेत्र से बलजीत कौर के फोन से सुक्खा को फोन किया था.
हरियाणा के गृह मंत्री ने पंजाब सरकार पर लगाए आरोप
सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो धर्म के नाम पर पंजाब का माहौल. खराब करना चाहते हैं वह किसी वहम में नहीं रहे. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पंजाब सरकार गंभीर नहीं है.
पुलिस ने अमृतपाल को शरण देने वाली महिला को गिरफ्तार किया
वहीं पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि अमृतपाल पंजाब से भागने के बाद हरियाणा पहुंचा था. यहां पर वह कुरुक्षेत्र के शाहबाद के सिद्धार्थ कॉलोनी एरिया में एक महिला के घर रुका था. अमृतपाल और पप्पलप्रीत सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी बलजीत कौर के घर पर रुके हुए थे. फिलहाल, पुलिस ने महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया.
.
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!